मुंबई, 17 सितम्बर: फेमस टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 की शुरुआत हो चुकी है। शो को इस बार भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। 100 दिनों तक चलने वाले इस शो में कंटेस्टेंट इस बार जोड़ी और सिंगल के रूप में मुकाबला करते नजर आएंगे। वहीं सलमान खान ने अपने दमदार परफॉरमेंस के साथ घर के सभी कंटेस्टेंट का परिचय दिया। बिग बॉस के घर में पहले ही दिन मित्तल जोशी और सुरभि बाहर हो गईं। फैन्स ने रोशमी बानिक और कीर्ति वर्मा की जोड़ी को चुना। अब वे घर में अपनी किस्मत आजमाएंगी।
वहीं बिग बॉस के घर में दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी ने एंट्री की है। दोनों ही सिंगर हैं। दीपक ने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और मुक्केबाज में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं।
वहीं घर में सृष्टि रोडे और जयपुर की सबा खान और सोमी खान, भजन सम्राट अनूप जलोटा अपनी शिष्या जसलीम नथारू के साथ पहुंचे। इसी दौरान दोनों ने खुलासा किया कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं।
नेहा पेंडसे अपनी मां के साथ पहुंचीं। रोमिल चौधरी- निर्मल सिंह, दीपिका कक्कर और इब्राहिम ने एंट्री की है। घर में सौरभ पटेल और शिवाशीष मिश्रा ने भी एंट्री की है। सौरभ किसान हैं और शिवाशीष मिश्रा बिजनेसमैन हैं। पहले प्रतियोगी के तौर पर छोटे पर्दे के सितारा करणवीर बोहरा ने एंट्री की।
बता दें कि इस बार बिग बॉस को प्राइम टाइम पर दिखाया जाएगा इसलिए इसमें अभद्र भाषा, बेडरूम रोमांस, जातिगत टिप्पाणियां जैसी चीजें न सुनाई देगी और न दिखाई।