मुंबई, 4 सितम्बर: टीवी के फेमस शो 'बिग बॉस' सीजन 12 का ग्रैंड प्रीमियर लांच आज गोवा में हो रहा है। हर बार बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत लोनावला में होती है लेकिन इस बार मेकर्स ने शो का ग्रैंड प्रीमियर गोवा में रखा है। बिग बॉस के घर को गोवा में बनाया गया है।
ग्रैंड प्रीमियर के दौरान सलमान खान ने पानी के बीच बोट में आते हुए खतरनाक एंट्री की। इसके बाद सलमान ने स्टेज पर अपनी फिल्म 'मुझसे शादी करोगे' के फेमस गाने 'जीने के हैं चार दिन' पर धमाकेदार परफॉरमेंस दी। इस दौरान कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक अपनी पत्नी के साथ गोवा में बिग बॉस के लांचिंग में मौजूद दिखे।
बता दें कि बिग बॉस 12 के इस सीजन में कंटेस्टेंट जोड़ियों में नजर आएंगे। शो में सेलेब जोड़ियों भी नजर आएंगी। शो में 6 सिंगल सेलेब्स एंट्री लेंगे। बिग बॉस सीजन 12 की पहली जोड़ी हैं कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष।
बता दें कि इस बार बिग बॉस सीजन- 12 की शुरुआत 16 सितम्बर से होगा। इस शो को सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे तो वहीं वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर इसे 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा।