आज के समय में जो भी डांस का दीवाना है उसको ऋतिक रोशन, प्रभु देवा और टाइदर श्रॉफ का डांस खासा पंसद होता है। लेकिन हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक टिक टॉक स्टार का वीडियो शेयर किया है, जिसके वह दीवाने हो गए हैं। इस स्टार का वीडियो बिग बी ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है।
चाइना की मशहूर ऐप TikTok टैलेंट को निखारने का एक बेहतरीन माध्यम बन चुका है। एक तरफ जहां इस पर मजेदार चीजें देखने को मिलती हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रतिभाएं भी जमकर देखने को मिलती हैं। यही कारण है कि कुछ टिकटॉक स्टार्स को तो बॉलीवुड, पंजाबी व अन्य गानों व फिल्मों में काम भी मिल रहा है।
इस वीडियो को देखकर अमिताभ बच्चन भी इसके दीवाने हो गए हैं। अमिताभ बच्चन इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया है और तारीफ करते हुए लिखा है कि wow। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस से अलग अलग अंदाज में कनेक्ट होते रहते हैं।