यूट्यूबर भुवन बाम ने विवादित वीडियो के लिए मांगी माफी, पहाड़न महिलाओं को लेकर की थी ऐसी बात, NCW ने पुलिस से की थी कार्रवाई की मांग

By अनिल शर्मा | Updated: April 2, 2022 12:59 IST2022-04-02T12:20:58+5:302022-04-02T12:59:04+5:30

इस वीडियो का राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी संज्ञान लिया और पुलिस से भुवन पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं लेखक आशीष ने वीडियो के उस आपत्तिजनक हिस्से को साझा कर लिखा-“पहाड़न चलेगी?” ये आदमी मुझे शुरू से ही कभी जमा नहीं, लोगों में भेड़चाल है कि जैसा बाकी लोग देखते बोलते हैं उसे सराहा जाए

Bhuvan Bam apologises after video draws flak for objectifying degrading pahadan women | यूट्यूबर भुवन बाम ने विवादित वीडियो के लिए मांगी माफी, पहाड़न महिलाओं को लेकर की थी ऐसी बात, NCW ने पुलिस से की थी कार्रवाई की मांग

यूट्यूबर भुवन बाम ने विवादित वीडियो के लिए मांगी माफी, पहाड़न महिलाओं को लेकर की थी ऐसी बात, NCW ने पुलिस से की थी कार्रवाई की मांग

Highlightsभुवन बाम ने आपने एक वीडियो में पहाड़न महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर माफी मांगी हैभुवन के वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की गई हैमहिला आयोग के पुलिस से कार्रवाई की मांग के बाद भुवन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है

मुंबईः यूट्यूबर और अभिनेता भुवन बाम ने हाल ही में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आलोचना के बाद माफी मांगी है। दरअसल भुवन ने पिछले हफ्ते अपने यूट्यूब चैनल पर विवादित वीडियो पोस्ट किया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भुवन की काफी आलोचना की गई। वीडियो के उस हिस्से की काफी आलोचना की गई जिसमे वह पहाड़न महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते दिखाई दिए।

स्वचालित गाड़ी ( Automatic Gaadi ) शीर्षक वाले इस वीडियो को YouTube पर 12 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। लेखक आशीष नौटियाल ने वीडियो से एक अंश साझा किया जिसमें भुवन द्वारा निभाया गया एक किरदार शूट के लिए एक स्वचालित कार मॉडल की मांग कर रहा है। जैसा कि वह एक मॉडल के लिए पूछने के लिए एक 'डीलर' को कॉल करता है, पूरी बातचीत में द्विअर्थी संवादों का उपयोग किया गया है।  

भुवन ने इसमें तीन किरदार निभाए हैं एक पिता-पूत्र और एक पड़ोसी शख्श बने हैं। पड़ोसी शख्स गाड़ी के डीलर की जगह महिलाओं की तस्करी करनेवाले का नंबर दे देता है। इसके बाद एक तरफ से गाड़ी के बारे में पूछा जाता है लेकिन दूसरी तरफ से लड़की को बतौर मॉडल पेश करता है। इसी दौरान पहाड़न चलेगी जैसे संवाद भी आते हैं जिसपर लोगों ने काफी आपत्ति जताई है। 

इस वीडियो का राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी संज्ञान लिया और पुलिस से भुवन पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं लेखक आशीष ने वीडियो के उस आपत्तिजनक हिस्से को साझा कर लिखा-“पहाड़न चलेगी?” ये आदमी मुझे शुरू से ही कभी जमा नहीं, लोगों में भेड़चाल है कि जैसा बाक़ी लोग देखते बोलते हैं उसे सराहा जाए और वैसा ही देखा या शेयर किया जाए। ये इंसान पहले अपने घर की माँ, बेटी और बहनों को किसी दलाल पास भेजे, बाकी समाज उसके बाद है।

महिला आयोग ने जब कड़ी आपत्ति जताई तो भुवन ने देर रात माफी मांगी। भुवन ने NCW को टैग करते हुए लिखा- "मुझे पता है कि मेरे वीडियो के एक हिस्से ने कुछ लोगों को चोट पहुंचाई है। मैंने उस हिस्से को हटाने के लिए इसे संपादित किया है। जो लोग मुझे जानते हैं वे जानते हैं कि मैं महिलाओं का अत्यंत सम्मान करता हूं। मेरा किसी को ठेस पहुँचाने का कोई इरादा नहीं था। उन सभी से दिल से माफी माँगता हूँ जिनकी भावनाओं की अवहेलना की गई है।" पहाड़ी महिलाओं का जिक्र करने वाले चार सेकेंड के खंड को अब वीडियो से हटा दिया गया है।

Web Title: Bhuvan Bam apologises after video draws flak for objectifying degrading pahadan women

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे