Bharat Promo:जबरदस्त डायलॉग से सजा भारत का नया प्रोमो आउट, 'बूढ़े शेर' सलमान खान ने किया 4 गुंडों को पस्त
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 27, 2019 08:39 IST2019-05-27T08:39:40+5:302019-05-27T08:39:40+5:30
फिल्म भारत का नया डायलॉग प्रोमो आउट हुआ है। जिसमें 70 साल के बूढ़े सलमान गुंडो को धूल चटा रहे हैं। प्रोमो में दिखाया गया डायलॉग बहुत दमदार है और सलमान के फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Bharat Promo:जबरदस्त डायलॉग से सजा भारत का नया प्रोमो आउट, 'बूढ़े शेर' सलमान खान ने किया 4 गुंडों को पस्त
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म भारत का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक फिल्म के ट्रेलर और कई गाने फैंस के सामने पेश हो चुके हैं। जिनसे साफ है कि फिल्म की कहानी जवानी से बुढापे तक की है। अब फिल्म का नया जबरदस्त प्रोमो रिलीज किया गया है।
कैसा है प्रोमो
इस प्रोमो में सलमान का दबंगई वाला रूप नजर आ रहा है। जिसमें वह गुंडों से भिड़ते दिख रहे हैं। इस प्रोमो में सिर्फ सलमान ही है। हाल ही रिलीज हुए 20 सेकंड लंबे भारत के इस डायलॉग प्रोमो में सलमान अपने बुजूर्ग अवतार में ही हैं, लेकिन इस उम्र में भी वे बाइक पर सवार 4 गुंडों को आसानी से पस्त करते नजर आ रहे हैं।
डायलॉग प्रोमो में ये गुंडे सलमान पर हमला करते हैं, तभी सलमान दमदार डायलॉग मारते हैं, 'ये शेर बूढ़ा जरूर हो गया है, लेकिन शिकार करना नहीं भूला।' इसके बाद वे एक-एक कर सभी गुंडों को धूल चटा देते हैं।ये प्रोमों सामने आते ही फैंस से बीच छा गया है।
फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्टर किया है। भारत ईद के मौके पर 5 जून 2019 को रिलीज होगी।