बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म भारत का जादू अभी भी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। तभी तो सिर्फ वीकेंड में ही नहीं बल्कि वीक के शुरुआत यानी मंडे को भी फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई कर ली है। सलमान खान की फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों के अंदर ही 150 करोड़ का आंकड़ा छू लिया हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट की मानें तो छठवे दिन भारत ने दस करोड़ की कमाई कर ली है।
इस साल ईद यानी 5 जून को रिलीज हुई फिल्म नें पहले ही दिन फिल्म ने भाईजान के सभी ओपनिंग फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले। आकड़ो की बात करें तो पहले ही दिन सलमान और कैटरीना की फिल्म भारत नें 42.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे दिन भी भाईजान की फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है।
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया ट्वीट पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'बहुत धन्यवाद, मेरे करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने के लिए। मगर मुझे सबसे ज्यादा खुशी और सम्मान तब महसूस हुआ जब एक सीन के दौरान राष्ट्रगान हुआ और उसके सम्मान में सभी खड़े हुए। इससे बड़ी सम्मान की बात मेरे लिए कुछ नहीं है। जय हिंद, भारत'
फिल्म के एक सीन में सलमान खान कहते नजर आते हैं कि देश में कितनी गरीबी है, नौकरी की जरूरत है इसी सीन के दौरान ही अचानक सलमान खान राष्ट्रगान सुनाते हैं, इसी सीन में कई जगह सिनेमाहॉल में लोग खड़े हो गए। इस बात से ही सलमान बेहद खुश हैं। उनके फैंस की ये देशभक्ति और दीवानगी उनका दिल छू गई है।
अली अब्बास के निर्देशन में बनी भारत फिल्म में लीड रोल में सलमान खान और कैटरीना कैफ हैं। भारत फिल्म की कहानी है एक ऐसे आदमी की जो भारत-पाकिस्तान के समय अपने भारत आता है मगर अपने बहन और पिता से बिछड़ जाता है। एक व्यक्ति के साथ पूरा देश समय-समय पर कैसे और बदलता है यही है फिल्म की पूरी कहानी