BB13: बिग बॅास के घर में दिखा फैशन शो का तड़का, शहनाज-रश्मि ने किया रैंप वॅाक

By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 28, 2019 13:40 IST2019-12-28T13:40:39+5:302019-12-28T13:40:39+5:30

शुक्रवार को बिग बॉस ने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया था। इस टास्क में शहनाज गिल , मधुरिमा तुली, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और शेफाली बग्गा को रैंप पर वॉक करते हुए अपनी अदाओं का जलवा बिखेरना था।

BB13: Rashami, Shehnaaz, Shefali Bagga, Mahira and Madhurima take to the ramp | BB13: बिग बॅास के घर में दिखा फैशन शो का तड़का, शहनाज-रश्मि ने किया रैंप वॅाक

BB13: बिग बॅास के घर में दिखा फैशन शो का तड़का, शहनाज-रश्मि ने किया रैंप वॅाक (Photo Credit: Instagram)

Highlightsपारस ने फैशन शो शुरू किया और उसे होस्ट भी किया।शेफाली जरीवाला और आरती सिंह लड़कियों की हेयर स्टाइलिस्ट बनीं।

हाईवोल्टेज ड्रामे और कॅान्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस सीजन 13 में शुक्रवार के एपिसोड में लड़कियों ने अपने ग्लैमरस अवतार से जलवा बिखेरा। शहनाज गिल, मधुरिमा तुली, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और शेफाली बग्गा ने रैंप वॉक करते हुए डाबर आमला हेयर ऑयल को प्रमोट किया, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज ने शो को जज किया।

हसीनाओं ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज

शुक्रवार को बिग बॉस ने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया था। इस टास्क में शहनाज गिल , मधुरिमा तुली, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और शेफाली बग्गा को रैंप पर वॉक करते हुए अपनी अदाओं का जलवा बिखेरना था। वही शेफाली जरीवाला और आरती सिंह इन चारों लड़कियों की हेयर स्टाइलिस्ट बनी थीं।

इस टास्क में शेफाली जरीवाला और आरती सिंह को डाबर आमला हेयर ऑयल का इस्तेमाल करके रैंप वॉक करने वाली लड़कियों के बालों को स्टाइल करना था। पारस छबड़ा को शो की मेजबानी करने की जिम्मेदारी मिली थी। सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज शो मे इनसे सवाल करते नजर आए।

पारस ने शो किया होस्ट

पारस ने फैशन शो शुरू किया और उसे होस्ट भी किया। इसके बाद रश्मि देसाई हाथ में तेल की बोतल पकड़कर रैंप वॉक करती हैं। वहीं सिद्धार्थ जमीन पर बैठते हैं और रश्मि देसाई से बहुत विनम्रता से पूछते हुए नजर आते हैं कि, 'क्या आप शो जीतना चाहते हो?' 

इसके बाद माहिरा स्टेज पर आती हैं, जहां आसिम उनसे घर के अनुभव के बारे में पूछते  हुए नजर आते हैं। इस पर माहिरा उनसे कहती हैं कि इस शो ने उन्हें इंसान बना दिया है। इसके बाद शहनाज से सवाल किया जाता है, कि उन्होंने घर में क्या देखा। शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला की ओर इशारा करती हैं और कहती हैं, 'इनको प्यार से समझ नहीं आता सर, इनको दुश्मनों से बहुत प्यार है।'

Web Title: BB13: Rashami, Shehnaaz, Shefali Bagga, Mahira and Madhurima take to the ramp

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे