बप्पी लाहिरी बुधवार को 67 साल के होने जा रहे हैं. 27 नवंबर 1952 को जन्में बप्पी दा का म्यूजिक वर्ल्ड में 45 साल से लंबा अर्सा बीत चुका है. बप्पी दा को यह बात बहुत उत्साहित करती है. वह बताते हैं, ''मैं यह सोचकर बहुत प्रफुल्लित हो जाता हूं कि मैंने इस दौरान काफी कुछ नया करने की कोशिश की है.
बीच में ऐसा भी हुआ जब मैं तीन-चार साल बॉलीवुड संगीत से थोड़ा दूर हो गया था, पर संगीत के प्रति मेरा मन हमेशा ही रचा-बसा रहा. मैं पहले की तरह ही म्यूजिक को लेकर कुछ न कुछ प्रयोग करता रहा. 2006 मेरे कमबैक का साल कहा गया, पर मैं इसे नहीं मानता हूं.'' असली कमाल 'डर्टी पिक्चर' के गाने 'उलाला' ने किया.
अब उनका ढेर सारी फिल्में करने का कोई इरादा नहीं है. उनका बेटा बाप्पा भी संगीतकार है. अब वह उसे ज्यादा सक्रिय देखना चाहते हैं. बप्पी कहते हैं, ''मैं हमेशा अपने क्रिएशन को लेकर मशगूल रहना चाहता हूं ,बाकी कौन क्या कह रहा है इसकी मुझे परवाह नहीं है. मैं सबसे सिर्फ इतना ही कहूंगा, ''तुम्हारा प्यार चाहिए, मुझे जीने के लिए...''