मुंबई: 74 वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स में दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर को रविवार को इन मेमोरियल सेगमेंट समारोह के दौरान श्रद्धांजलि दी गई। पिछले साल इन दोनों अभिनेताओं का निधन हो गया था । इरफान खान और ऋषि कपूर की मृत्यु पर पूरे देश में शोक की लहर थी।
इरफान खान का निधन पिछले साल 29 अप्रैल को मुंबई में हुआ था। इसके एक दिन बाद ही ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
फैंस ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
दोनों अभिनेताओं को ब्रिटिश अकादमी द्वारा याद किए जाने फैंस भी भावुक हो गए और उन्होंने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर व्यक्त की। एक प्रशंसक ने कहा, 'इरफान खान एक अद्भुत कलाकार है, उनको देखकर दुख हुआ। पिछले साल उनकी मृत्यु हो गई। लंचबॉक्स फिल्म में उन्होंने शानदार अभिनय किया। इरफान और ऋषि कपूर को देखते ही मुझे बहुत बुरा लगता है।'
वहीं एक-दूसरे फैन ने लिखा, 'मुझे लगता है कि अंत में जीवन खत्म हो जाता है लेकिन सबसे मुश्किल पल होता है अलविदा कहना । एक साल जहां हम कहीं नहीं जा सके लेकिन फिल्म के जादू ने हमें हर जगह पहुंचाया । '
इरफान का उल्लेख लाइफ ऑफ पाई से किया गया
इरफान खान बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता रहे जिनके देश ही नहीं दुनिया के अन्य हिस्सों में भी कई प्रशंसक हैं। उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। कई लोग उनके अभिनय में सादगी के कायल रहे। बड़े पर्दे पर उन्होंने विभिन्न भूमिकाओं में लोगों को हंसाया, रूलाया और सोचने पर भी मजबूर किया।
उनकी पहली फिल्म 'सलाम बॉम्बे' थी। वहीं उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी , जो दर्शकों को बहुत पसंद आई थी ।
ब्रिटिश अवॉर्डस नाइट वीडियो की शुरूआत में एडिनबर्ग के ड्यूक प्रिंस फिलिप को श्रद्धांजलि दी गई, जिनकी 9 अप्रैल 2021 को मृत्यु हो गई थी। वहीं मेमोरियल सेगमेंट में इरफान खान का उल्लेख उनकी हॉलीवुड फिल्म लाइफ ऑफ पाई के लिए किया गया।