मुंबई (31 मार्च): अहमद खान के निर्देशन में बनी मूवी बागी 2 को पहले ही दिन मिली दर्शकों की बेहद सराहना। लोगों ने तो यहाँ तक कह दिया कि बागी 2 हॉलीवुड की ऐक्शन मूवीज को बॉलीवुड का तगड़ा जवाब है. 'बागी 2' को पहले ही शो में बेहद अच्छी ऑक्युपेंसी मिली है. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की 'बागी 2' मूवी को एक साथ 3,500 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है और इसके फर्स्ट डे फर्स्ट शो की ऑक्युपेंसी 45-50% दर्ज की गई है.ये ऑक्युपेंसी 2018 की अब तक की सबसे बढ़िया ऑक्युपेंसी में से एक है.
बागी 2 को 45 देशों के 625 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है जिससे भारत को लेकर पूरी स्क्रीन की संख्या 4125 हो गयी है. UAE + GCC में गुरूवार को हुए कलेक्शन का आकड़ा 2. 11 करोड़ है जो बॉलीवुड मूवी के लिए एक अच्छी शुरुआत है.
बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके बागी 2 की बेहद सराहना की और इसको एक सुपरहिट मूवी घोषित कर दिया.
देखिये मूवी बागी 2 का ट्रेलर -