Bala Trailer: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' का मजेदार ट्रेलर हुआ आउट, हंस-हंसकर लोट पोट हो जाएंगे आप
By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 10, 2019 15:45 IST2019-10-10T14:05:35+5:302019-10-10T15:45:19+5:30
Ayushmann khurrana starrer Movie Bala Trailer Out: फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान का नाम बाला है और वे गंजे नजर आ रहे हैं और हर कीमत पर अपने बाल वापस पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन बाल हैं कि मानते नहीं...

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'Bala' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हंस-हंसकर लोट पोट हो जाएंगे आप
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला' का ट्रेलर (Bala Trailer) आउट हो चुका है। यह ट्रेलर 2 मिनट 47 सेकंड का है जिसमें आप हंस-हंसकर लोट पोट हो जाएंगे। फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान (Ayushmann) का नाम बाला है और वे गंजे नजर आ रहे हैं और हर कीमत पर अपने बाल वापस पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन बाल हैं कि मानते नहीं... आखिरकार उन्हें नकली बाल लगवाने ही पड़ते हैं।
इसके बाद शुरु होती है बाला की लव स्टोरी। लेकिन इस लव स्टोरी में ट्वीस्ट आता है, लड़की को यह पता चल जाता है कि बाला के बाल नकली हैं। पूरे ट्रेलर में आपको काफी हंसने को मिलेगा। एक के बाद एक पंच लाइन और डायलॉग्स दिए गए हैं जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे