आयुष्मान और तब्बू की ‘अंधाधुन’ ने चीन में की बम्पर कमाई, इतने करोड़ रुपये के आंकड़े को किया पार
By भाषा | Updated: April 15, 2019 16:31 IST2019-04-15T16:31:14+5:302019-04-15T16:31:14+5:30

आयुष्मान और तब्बू की ‘अंधाधुन’ ने चीन में की बम्पर कमाई, इतने करोड़ रुपये के आंकड़े को किया पार
निर्देशक श्रीराम राघवन की थ्रिलर-ड्रामा फिल्म ‘अंधाधुन’ ने बॉलीवुड में धूम मचाने बाद चीन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई कर वहां भी एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे अभिनित फिल्म ने चीन में रिलीज होने के 13 दिन के भीतर यह कमाई की है।
वहां यह फिल्म ‘पियानो प्लेयर’ के नाम से तीन अप्रैल को रिलीज हुई थी। निर्माताओं के अनुसार ‘दंगल‘, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ , ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘हिंदी मीडियम’ के बाद 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह पांचवी फिल्म है। राघवन ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमें नहीं पता था कि एक छोटे से प्रयोग के तौर पर बनाई गई फिल्म इतना लंबा सफर तय करेगी।’’
फिल्म अक्टूबर 2018 को भारत में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही थी। फिल्म की कहानी लोगों को इतनी पसंद आई कि लोगों ने इस फिल्म की तारीफों की झड़ी लगा दी। आयुष्मा खुराना की एक्टिंग को भी फिल्म में काफी सराहा गया।
अंधाधुन के बाद आयुष्मान जल्द ही ड्रीम गर्ल मूवी में नजर आएंगे। इसके पोसट्र में आयुष्मान पीले रंग की साड़ी में दिखाई दिए हैं। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी उस समय की होगी जब रामलीला में मर्द महिलाओं का किरदार निभाया करते थे।