27 साल बड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग स्क्रीन शेयर करने पर अवनीत कौर ने दिया जवाब- मैं ऐज गैप को समस्या के रूप में नहीं देखती
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 26, 2022 17:49 IST2022-02-26T17:38:56+5:302022-02-26T17:49:20+5:30
एक्ट्रेस अवनीत कौर जल्द ही मशहूर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' में नजर आने वाली हैं। फिल्म से ज्यादा अवनीत अपने से 27 साल बड़े एक्टर के साथ काम करने को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

27 साल बड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग स्क्रीन शेयर करने पर अवनीत कौर ने दिया जवाब- मैं ऐज गैप को समस्या के रूप में नहीं देखती
मुंबई: मशहूर टीवी रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर यूं तो कई टीवी सीरियलों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन इस बार वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, इस फिल्म में अवनीत बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं। यही नहीं, उनके अपोजिट में मशहूर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को कास्ट किया गया है, जो उनसे उम्र में लगभग 27 साल बड़े हैं। बता दें कि इस फिल्म को साई कबीर निर्देशित कर रहे हैं, जबकि कंगना रनौत का प्रोडक्शन हाउस इसे प्रोड्यूस कर रहा है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अपने बीच इस उम्र के फासले को लेकर एक्ट्रेस बात करती हुई नजर आईं। उन्होंने कहा, "मैं एक पुरुष और एक महिला अभिनेता के बीच उम्र के अंतर को एक समस्या के रूप में नहीं देखती हूं। ऐसा पहले भी हुआ है लेकिन अभिनेताओं के अभिनय की सराहना की गई है। असल में ऐसी कई जोड़ियों को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। कंगना (रनौत) मैम पहले ही कह चुकी हैं कि यह फिल्म की जरूरत थी और मैं उनसे सहमत हूं।"
वहीं, अपनी बात को जारी रखते हुए अवनीत कौर ने कहा, "मुझे एक फिल्म मिलने में तीन से चार साल लग गए। क्या मैं उस समय लोकप्रिय नहीं थी? मुझे लगता है कि मैं थी। यहां तक कि अगर आपके फॉलोअर्स की संख्या के कारण आपको कोई प्रोजेक्ट मिलता है, तो यह अंततः आपकी प्रतिभा पर निर्भर करता है। मैंने इतने लंबे समय से एक फिल्म पर काम करने का इंतजार किया है और मैं दर्शकों के सामने यह साबित करना चाहती हूं कि मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं अपनी प्रतिभा के कारण अवसरों के लायक हूं।"
बता दें कि अवनीत कौर सिर्फ टीवी या फिल्म इंडस्ट्री की वजह से ही फैंस के बीच मशहूर नहीं हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। एक फिल्म स्टार के रूप में अपना करियर शुरू करने से पहले ही अवनीत सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। सोशल पर उनके 29.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।