जब रेखा के नाम पर अटल जी ने ली थी अमिताभ बच्चन की चुटकी, जानिए क्या था पूरा मामला

By विवेक कुमार | Updated: August 17, 2018 11:29 IST2018-08-17T11:27:04+5:302018-08-17T11:29:03+5:30

अटल जी की कुछ कविताएं ऐसी भी हैं जिन्हें बॉलीवुड में भी फिल्माया गया है। साल 1999 में उनकी मशहूर कविता 'क्या खोया क्या पाया जग में' को शाहरुख खान पर फिल्माया गया

Atal Bihari Vajpayee was troll on comment for Amitabh Bachchan and Rekha | जब रेखा के नाम पर अटल जी ने ली थी अमिताभ बच्चन की चुटकी, जानिए क्या था पूरा मामला

जब रेखा के नाम पर अटल जी ने ली थी अमिताभ बच्चन की चुटकी, जानिए क्या था पूरा मामला

मुंबई, 17 अगस्त: पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम निधन हो गया। अटल जी को एक जिंदादिल शख्सियत के तौर पर जाना जाता था। उन्हें कई बॉलीवुड स्टार्स काफी पसंद करते थे। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कि एक बार अटल बिहारी वाजपेयी ने अमिताभ बच्चन को लेकर चुटकी ली थी। जी हां, ये बात है 1984 की है जब महानायक अमिताभ बच्चन ने लोकसभा चुनाव में  इलाहाबाद संसदीय सीट से हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था और पहली बार सांसद बने थे। लेकिन बोफोर्स घोटाले में नाम आने के बाद उन्होंने साल 1987 में इस्तीफा दे दिया था। 

अपने एक इंटरव्यू में अटल बिहारी वाजपेयी ने अमिताभ बच्चन पर चुटकी लेते हुए कहा था-'उन्हें राजनीति में आना ही नहीं चाहिए था। लेकिन राजनीतिक नेताओं को हराने के लिए अभिनेताओं को लाया गया। अगर मैं दिल्ली से चुनाव लड़ता तो शायद वह मेरे खिलाफ खड़े होते।

एक बार मुझसे मीडिया ने पूछा था कि अगर आपके खिलाफ अमिताभ बच्चन खड़े हुए तो आप क्या करेंगे। इस पर मैंने कहा कि मुझे रेखा से प्रार्थना करनी होगी कि वह हमारी तरफ से चुनाव लड़े। मैं अभिनेताओं का तो सामना नहीं कर सकता। एक्टर्स से दोस्ती करना अच्छा है लेकिन उस दोस्ती से राजनीति खराब करना अच्छा नहीं है।'

बता दें कि अटल जी की कुछ कविताएं ऐसी भी हैं जिन्हें बॉलीवुड में भी फिल्माया गया है। साल 1999 में उनकी मशहूर कविता 'क्या खोया क्या पाया जग में' को शाहरुख खान पर फिल्माया गया। इस गीत को गजल गायक जगजीत सिंह ने अपनी मखमली आवाज दी है।

बता दें कि अपने साहित्यिक जीवन में अटल जी ने 'क्या खोया क्या पाया जग में' 'मौत से ठन गई', 'मैं न चुप हूं न गाता हूं' और 'राह कौन सी जाऊं मैं' जैसे कई शानदार कविताएं लिखी हैं। 

Web Title: Atal Bihari Vajpayee was troll on comment for Amitabh Bachchan and Rekha

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे