बॉबी देओल संग काम कर चुकी इस एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, कहा- लड़के ने पीछे से मेरा स्कर्ट उठाया और फिर..
By अमित कुमार | Updated: November 26, 2020 14:18 IST2020-11-26T14:17:39+5:302020-11-26T14:18:59+5:30
ऐक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्कूल के दौरान की घटना को शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे स्कूल के दिनों में मनचले अक्सर लड़कियों को छेड़ा करते थे।

ऐक्ट्रेस अदिति पोहनकर। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘आश्रम’ की पहली दो सीरीज को फैंस ने खासा पसंद किया है। अब इस वेब सीरीज के तीसरे पार्ट की तैयारी चल रही है। आश्रम में पम्मी पहलवान का रोल प्ले करने वाली ऐक्ट्रेस अदिति पोहनकर को इस वेब सीरीज से एक अलग पहचान मिली है। ऐक्ट्रेस अदिति पोहनकर इस वेब सीरीज में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही हैं।
दूसरे सीजन के अंत में पम्मी पहलवान का रोल प्ले करने वाली अदिति पोहनकर आश्रम से भाग निकलती हैं। वह अब आश्रम के बाबा निराला यानी बॉबी देओल से बदलना लेने की योजना बनाती दिखाई पड़ेंगी। फिलहाल सीजन के तीसरे पार्ट की शूटिंग अभी शुरू नहीं की गई है। इस बीच अदिति पोहनकर ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को दिए एक इंटरव्यू में अपने स्कूल के दिनों की एक बात शेयर की है।
अदिति पोहनकर ने बताया कि कैसे स्कूल के दिनों में एक लड़का उन्हें हमेशा परेशान किया करता था। अदिति ने कहा, 'स्कूल की ड्रेस में लाल रंग के चेक्स थे इसलिए लड़के हमें लाल चीटियां कहकर छेड़ते थे। एत दिन मैं स्कूल से निकली ही थी कि एक मनचले ने पीछे से मेरा स्कर्ट उठाते हुए आगे बढ़ा। मैंने आपा खो दिया, पीछे मुड़कर देखा तो, वही लड़का था, जो हमें रोज छेड़ता था, मेरे हाथ में रैकेट था, और गुस्सा सवार था, मैंने रैकेट से उस मनचले की जमकर सुताई की। वह लगभग 100 मीटर तक घिसटता-भागता रहा, मैं धुनाई करती रही।
अदिति पोहनकर ने कहा कि जब हम किसी के सामने अपने आपको मजबूत तरीके से पेश करते हैं तो वह डरकर भाग जाता है। इस लड़के ने भी वैसा ही किया। जिस लड़के से रोज लड़कियां डरी करती थी। एक दिन जब मैंने उसकी पिटाई की तो वह भाग खड़ा हुआ। वेब सीरीज को दोनों सीजन में मिली सफलता पर अदिति ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें इस वेब सीरीज के तीसरे पार्ट का इंतजार है।
