लोकसभा चुनाव-2019 में हिमाचल से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। कांगड़ा मंडी, शिमला और हमीरपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी को जीत हासिल कर ली है।
मंडी से रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस के आश्रय शर्मा को हराया है। आश्रय शर्मा को कुल 220039 वोट मिले हैं, जबकि जबकि बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा को 587393 वोट मिले हैं। इसके साथ ही साफ हो गया है कि बीजेपी के हाथ मंडी सीट पर विजय हासिल हुई है।
आश्रय शर्मा की बात की जाए तो वह एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयूष का भाई हैं। ऐसे में आश्रय कांग्रेस से मैदान में थे जिनके हाथ हार लगी है।