अमिताभ बच्चन का बॉडीगार्ड बनकर कांस्टेबल कमाता था 1.5 करोड़ रुपए सालाना, मुंबई पुलिस ने किया सस्पेंड

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 16, 2022 02:09 PM2022-02-16T14:09:38+5:302022-02-16T14:16:35+5:30

कांस्टेबल जितेंद्र शिंदे साल 2015 से अगस्त 2021 तक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात था। उसके खिलाफ मुंबई के पुलिस कमीश्नर हेमंत नागराले ने तब एक्शन लिया, जब उन्हें यह पता चला की जितेंद्र शिंदे की सालाना कमाई 1.5 करोड़ रुपये है।

As a bodyguard of Amitabh Bachchan, a constable used to earn 1.5 crores annually, Mumbai Police suspended | अमिताभ बच्चन का बॉडीगार्ड बनकर कांस्टेबल कमाता था 1.5 करोड़ रुपए सालाना, मुंबई पुलिस ने किया सस्पेंड

अमिताभ बच्चन का बॉडीगार्ड बनकर कांस्टेबल कमाता था 1.5 करोड़ रुपए सालाना, मुंबई पुलिस ने किया सस्पेंड

Highlightsकांस्टेबल जितेंद्र शिंदे विभाग से परमिशन लिये बिना दुबई और सिंगापुर की यात्रा पर गयाजितेंद्र शिंदे एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में अपनी पत्नी के नाम से एक सुरक्षा एजेंसी भी चलाता हैजितेंद्र ने मुंबई मेें कई संपत्तियों को खरीदा लेकिन इसकी सूचना भी उसने विभाग को नहीं दी

मुंबई:अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात रहा मुंबई पुलिस का कांस्टेबल जितेंद्र शिंदे अवैध तरीके से सालाना 1.5 करोड़ रुपये की कमाई करता था। इस राज से पर्दा उठते ही मुंबई पुलिस के कमिश्नर हेमंत नगराले ने उसे सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया है।

इस मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुंबई पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात जतेंद्र शिंदे अगस्त 2021 तक अभिनेता अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात था। उसे कथित तौर पर विभागीय सेवा नियमों के उल्लंघन का दोषी पाते हुए पद से सस्पेंड कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कांस्टेबल जितेंद्र शिंदे साल 2015 से अगस्त 2021 तक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात था। उसके बाद शिंदे को मुंबई के डीबी मार पुलिस स्टेशन में तैनात किया। वहीं सस्पेंड होने से पहले शिंदे मुंबई पुलिस की अभिरक्षा एवं सुरक्षा शाखा में तैनात था। उसके खिलाफ मुंबई के पुलिस कमीश्नर हेमंत नागराले ने तब एक्शन लिया, जब उन्हें यह पता चला की जितेंद्र शिंदे की सालाना कमाई 1.5 करोड़ रुपये है।

दरअसल शिंदे पुलिस विभाग की रडार पर तब आया जब वह विभागीय अधिकारियों को बताये बिना एक साल के भीतर कम से कम चार बार दुबई और सिंगापुर की यात्रा पर गया, जबकि सेवा शर्तों के मुताबिक विदेश यात्रा करने से पहले अपने अधिकारियों से विभागीय परमिशन लेनी होती है।

इसके अलावा जितेंद्र शिंदे एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में अपनी पत्नी के नाम से एक सुरक्षा एजेंसी भी चलाता है, जो बच्चन परिवार को सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराती है। लेकिन इस एजेंसी की फीस भी वो अपनी पत्नी के बैंक खाते में न लेकर अपने ही अकाउंट में लेता था।

वहीं इसके अलावा जांच में यह बात भी सामने आयी है कि जितेंद्र ने मुंबई के कई इलाकों में अचल संपत्तियां भी बनाई हैं, जिसके विषय में उसने विभाग को कोई जानकारी नहीं दी है।

जब यह बात पुलिस कमीश्नर हेमंत नगराले की जानकारी में आयी तो उन्होंने फौरन जितेंद्र शिंदे को कांस्टेबल के पद से सस्पेंड कर दिया और एसीपी (साउथ) दिलीप सावंत की अगुवाई में एक जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच का आदेश दिया है।

मालूम हो कि अमिताभ बच्चन को सरकार के द्वारा एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है, जिसके तहत बच्चन की सुरक्षा में चार पुलिस कांस्टेबल दो पालियों में ड्यूटी करते हैं। 

Web Title: As a bodyguard of Amitabh Bachchan, a constable used to earn 1.5 crores annually, Mumbai Police suspended

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे