अरमान कोहली को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली राहत, ड्रग्स केस में 1 लाख के निजी मुचलके पर हुई जमानत

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 20, 2022 16:06 IST2022-09-20T16:05:10+5:302022-09-20T16:06:15+5:30

ड्रग्स केस में अभिनेता अरमान कोहली को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली। दरअसल, कोर्ट से उन्हें 1 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है।

Armaan Kohli gets bail from Bombay High Court on a personal bond of Rs 1 lakh | अरमान कोहली को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली राहत, ड्रग्स केस में 1 लाख के निजी मुचलके पर हुई जमानत

अरमान कोहली को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली राहत, ड्रग्स केस में 1 लाख के निजी मुचलके पर हुई जमानत

Highlightsबॉम्बे हाईकोर्ट से अरमान कोहली को 1 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है।उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया था।वो पिछले एक साल से जेल में बंद थे।

मुंबई: अभिनेता अरमान कोहली को बॉम्बे हाईकोर्ट से 1 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है। उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया था और वो पिछले एक साल से जेल में बंद थे। अभिनेता को उनके घर में ड्रग्स मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया था। कोहली ने पहले भी बेल के लिए आवेदन किया था, लेकिन बेल रिजेक्ट होने के बाद उनके वकील तारिक सईद ने हाई कोर्ट में अपील किया था। 

पिछले साल एक विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अदालत ने अभिनेता अरमान कोहली को जमानत देने से इनकार कर दिया था। एनसीबी ने कथित तौर पर अभिनेता से 1.3 ग्राम कोकीन जब्त की थी और उन्हें 28 अगस्त को उनके आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार दो अन्य लोगों की जमानत याचिका भी अदालत ने खारिज कर दी थी। अभिनेता ने इस आधार पर जमानत के लिए याचिका दायर की थी कि उसके कब्जे से कथित तौर पर केवल थोड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया था और इस तरह वह जमानत का हकदार थे।

एनडीपीएस की धारा 21(ए), 27(ए), 28, 29,30 और 35 के तहत अरमान कोहली की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं, कोहली पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। बिग बॉस 7 शो के दौरान कोहली को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि उनके खिलाफ सोफिया हयात ने अरमान कोहली के खिलाफ मोप से मारने की शिकायत दर्ज कराई थी। उनपर लोनावाला पुलिस ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था। बिग बॉस के घर से कोहली को सोफिया के साथ मारपीट और बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, कुछ दिनों बाद उनको जमानत मिल गई थी। 

Web Title: Armaan Kohli gets bail from Bombay High Court on a personal bond of Rs 1 lakh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे