लाइव न्यूज़ :

अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने और विकास बहल हुए अलग, फैंटम फ़िल्म्स हुई भंग

By भाषा | Updated: October 6, 2018 21:08 IST

अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, विकास बहल और मधु मेंटेना की फ़ैंटम फ़िल्म्स साल 2011 में शुरू हुआ था। इसके बैनर के तहत ‘‘लूटेरा’’, ‘‘क्वीन’’, ‘‘अग्ली’’, ‘‘एनएच10’’, ‘‘बॉम्बे वेलवेट’’, ‘‘मसान’’, ‘‘उड़ता पंजाब’’, ‘‘रमन राघव 2.0’’ और ‘‘ट्रैप्ड’’ जैसी फिल्में बनी हैं।

Open in App

मुंबई, छह अक्टूबर: फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने, अनुराग कश्यप, मधु मेंटेना और विकास बहल ने अपने संयुक्त बैनर फैंटम फिल्म्स को भंग करने का फैसला किया है। फैंटम फिल्म्स को शुरू करने के सात साल बाद यह फैसला लिया गया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में इस फैसले की वजह ना बताते हुए शनिवार को कहा गया कि चारों साझेदार अब स्वतंत्र रूप से अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करना चाहते हैं और वे समय-समय पर एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे।

साल 2011 में शुरू हुए इस बैनर के तहत ‘‘लूटेरा’’, ‘‘क्वीन’’, ‘‘अग्ली’’, ‘‘एनएच10’’, ‘‘बॉम्बे वेलवेट’’, ‘‘मसान’’, ‘‘उड़ता पंजाब’’, ‘‘रमन राघव 2.0’’ और ‘‘ट्रैप्ड’’ जैसी फिल्में बनी हैं।

फैंटम फिल्म्स के प्रोडक्शन वाली आखिरी फिल्म ऋतिक रोशन अभिनीत ‘‘सुपर 30’’ होगी। बहल के निर्देशन वाली यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।

मोटवाने ने एक बयान में कहा, ‘‘विकास, मधु, अनुराग और मैंने फैंटम में हमारी साझेदारी को भंग करने और राहें जुदा करने का फैसला किया है। यह मेरी जिंदगी की जुनूनी, बड़ा सफर और सबसे खूबसूरत साझेदारी रही है।’’ 

फैंटम फ़िल्म्स के भंग किए जाने की ख़बर आने के बाद बॉलीवुड में अंदरखाने अनुराग, विक्रमादित्य और विकास बहल की दोस्ती के बीच दरार आने की अटकल लगायी जा रही है। लेकिन अभी तक किसी ने भी इस बारे में कोई 

सात सालों का साथ

 मोटवाने ने कहा, ‘‘मेरे तीन साझेदार हर सुख-दुख में मेरे साथ रहे और पिछले सात वर्षों में उन्होंने जो प्यार तथा समर्थन दिया उसका आभार जताने के लिए शब्द नहीं है। मैं उन्हें आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि बेहतर समय में एक बार फिर हमारी राहें मिलेंगी।’’ 

अनुराग ने कहा कि फैंटम एक गौरवशाली सपना था और सभी सपनों का अंत होता ही है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हम सफल हुए और विफल हुए लेकिन मैं जानता हूं कि निश्चित तौर पर हम सभी मजबूत और समझदार हैं तथा अपने-अपने रास्तों से अपने सपनों को पूरा करेंगे। हम एक-दूसरे को शुभकामना देते हैं।’’ 

अनुराग, मोटवाने और विकास का आभार जताते हुए मेंटेना ने कहा कि फैंटम एक प्रोड्यूसर के तौर पर उनके करियर में हुई सबसे अच्छी चीज थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा सात साल का गौरवशाली सफर रहा है और मुझे लगता है कि कई बार तो शादियां भी खत्म हो जाती हैं। उम्मीद है कि हम दोस्त बने रहेंगे और भविष्य में अपनी-अपनी फिल्मों में एक साथ काम करेंगे। हम एक-दूसरे को शुभकनामनाएं देते हैं।’’ 

टॅग्स :अनुराग कश्यपविक्रमादित्य मोटवानी
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्की'बॉलीवुड में फिल्मों का प्रमोशन पैसे की बर्बादी है': हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से क्यों निराश हैं अनुराग कश्यप

बॉलीवुड चुस्कीअनुराग कश्यप की 'निशानची' में विनीत कुमार सिंह का 'जबरदस्त' जलवा, किया कमाल

बॉलीवुड चुस्कीअनुराग कश्यप की 'निशानची' 'गैंग ऑफ वासेपुर' से पूरी तरह से अलग, अनुराग कश्यप...

बॉलीवुड चुस्की'औकात में रहो': मनोज मुंतशिर ने ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए अनुराग कश्यप को दी खुली चेतावनी | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीAnurag Kashya: ब्राह्मण समुदाय पर विवादित बयान, ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट लिख अनुराग कश्यप ने मांगी माफी, आप मुझे जितना गाली देना चाहें दे, मेरे परिवार ने कुछ नहीं कहा

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया