अनुराग कश्यप हमेशा ही अपनी हर बात को खुल कर रखने के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों की बात हो या कोई राजनीतिक मुद्दा अनुराग कश्यप हर मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं। रिसेंटली अनुराग कश्यप ने विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें गाय पूजन को लेकर चीजें लिखीं हैं।
अनुराग ने ट्वीट पोस्ट करके लिखा है, 'आज सावरकर की जयंती है...ये उनकी सोच और कही हुई बात है...' इसके साथ उन्होंने सावरकर की एक तस्वीर शेयर की है। जिस पर लिखा है, 'जिसकी पूजा होती है वह पूजने वाले से बड़ा होना चाहिए। गाय को पूजने के अंधविश्वास भर मानसिकता देश की बौद्धिकता का नाश कर देगी।'
अनुराग के शेयर किए हुए इस पोस्ट से तो यही लग रहा है कि डायरेक्टर खुद गाय पूजन को मात्र एक अंधविश्वास मानते हैं। वहीं इसी पोस्ट पर लोग अनुराग की इस बात को लेकर उन्हें भला बुरा भी सुना रहे हैं। बीजेपी समेत कुछ पार्टियां सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रभक्त और महान सुधारक मानती हैं।
पहले भी कर चुके हैं पोस्ट
अनुराग कश्यप ने इससे पहले भी कई ट्वीट किये हैं। पीएम मोदी की जीत के बाद अनुराग ने ट्वीट किया था। अनुराग ने ट्वीट में अपनी बेटी को भद्दी गालियां देने वाले ट्रोल से निपटने के लिए सलाह मांगी थी। बाद में अनुराग ने उस ट्रोलर्स के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप तापसी पन्नु और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड़ की आंख फिल्म में बीजी हैं। वहीं नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 की शूटिंग में भी बिजी हैं। अनुराग ने हाल ही में सलमान खान को एक बड़े बैनर ने एक्टर को एक बायोपिक फिल्म के लिए अप्रोच किया है