प्रवक्ता बोलीं- बेटी है तो खुद पैसे दे, 50 करोड़ मांग क्यों रहीं? अनुराधा पौडवाल ने कहा- घटिया स्टेटमेंट का जवाब नहीं देना चाहती

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 4, 2020 08:11 AM2020-01-04T08:11:21+5:302020-01-04T08:11:21+5:30

करमाला का कहना है कि करीब 5 साल पहले उनके पिता ने मरने से पहले उसे ये सच बताया था कि उसकी असली मां अनुराधा पौडवाल हैं और जब वह 4 दिन की थी तब उन्होंने उसके पालक माता-पिता को सौंप दिया था.

Anuradha Paudwal reacts to Kerala woman’s claims that she is her daughter I don’t clarify idiotic statements | प्रवक्ता बोलीं- बेटी है तो खुद पैसे दे, 50 करोड़ मांग क्यों रहीं? अनुराधा पौडवाल ने कहा- घटिया स्टेटमेंट का जवाब नहीं देना चाहती

फाइल फोटो

Highlightsआंध्र प्रदेश के रहने वाले 29 साल के एक लड़के ने कुछ वर्ष पूर्व ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी मां बताया था. संगीत कुमार नाम के इस लड़के का कहना था कि मिस वर्ल्ड बनने से पहले करीब 15 साल की उम्र में यानी कि 1988 में ऐश्वर्या ने आईवीएफ के जरिए उसे जन्म दिया था.

मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल यूं तो सुर्खियों में कम रहती हैं, लेकिन केरल के तिरुवनंतपुरम में रहनी वाली 45 साल की करमानला मोडेक्स नाम की महिला ने उन्हें चर्चा का विषय बना दिया है. करमानला ने अनुराधा को न केवल अपनी मां बताया है, बल्कि एक फैमिली कोर्ट में केस दर्ज करते हुए उनसे 50 करोड़ रु. का हर्जाना भी मांगा है. इस मामले पर अनुराधा पौडवाल की प्रतिक्रिया आई है. 

अनुराधा ने कहा कि वह इस तरह के घटिया स्टेटमेंट का जवाब नहीं देना चाहती. यह उनकी मर्यादा के खिलाफ है. जबकि उनकी प्रवक्ता ने कहा कि वह लड़की साइको है. 1974 में उनकी बेटी कविता पौडवाल का जन्म हुआ था. ऐसे में करमाला कहां से आ गईं. उनके पति का जिक्र करने वाली इस लड़की को यह भी नहीं पता है कि अनुराधा के पति इस दुनिया में नहीं हैं. अगर वह अनुराधा की बेटी हैं तो उन्हें अनुराधा को पैसे देने चाहिए न कि 50 करोड़ की मांग करनी चाहिए.

करमाला का कहना है कि करीब 5 साल पहले उनके पिता ने मरने से पहले उसे ये सच बताया था कि उसकी असली मां अनुराधा पौडवाल हैं और जब वह 4 दिन की थी तब उन्होंने उसके पालक माता-पिता को सौंप दिया था. इस मामले की सुनवाई 27 जनवरी को होने वाली है. ऐश्वर्या का बेटा, धनुष के फर्जी माता-पिता भी आए थे सामने गायिका अनुराधा पौडवाल पहली ऐसी सेलिब्रिटी नहीं हैं, जिनकी बेटी होने का दावा एक महिला ने किया है. 

इससे पहले भी ऐश्वर्या रॉय और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद और अभिनेता धनुष के फर्जी रिश्तेदार भी इस तरह की परेशानी खड़ी कर चुके हैं. आंध्र प्रदेश के रहने वाले 29 साल के एक लड़के ने कुछ वर्ष पूर्व ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी मां बताया था. 

संगीत कुमार नाम के इस लड़के का कहना था कि मिस वर्ल्ड बनने से पहले करीब 15 साल की उम्र में यानी कि 1988 में ऐश्वर्या ने आईवीएफ के जरिए उसे जन्म दिया था. यह मामला भी पुलिस तक पहुंचा था. बाद में लड़के को मानसिक रूप से बीमार बताया गया था. अभिनेता धनुष को एक बुजुर्ग दंपति ने अपना बेटा बता कर कोर्ट में घसीटा था. 

दंपति ने कहा था कि धनुष कुछ वर्ष पूर्व घर छोड़कर भाग गए थे. उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हर महीने 65 हजार रु. गुजारे भत्ते की मांग की थी. कोर्ट ने जांच करते हुए धनुष के मेडिकल टेस्ट भी करवाए थे, लेकिन सबूत न मिलने पर आखिरकार कोर्ट ने याचिका को रद्द कर दिया था.

Web Title: Anuradha Paudwal reacts to Kerala woman’s claims that she is her daughter I don’t clarify idiotic statements

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे