तो अमरीश पुरी नहीं बल्कि ये एक्टर होते 'मिस्टर इंडिया' के 'मोगैम्बो'

By मेघना वर्मा | Updated: June 23, 2019 17:00 IST2019-06-23T17:00:51+5:302019-06-23T17:00:51+5:30

साल 1987 में आई अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में अमरीश पुरी का किरदार मोगैम्बो सिनेमा जगत के कुछ सबसे पॉपुलर विलेन में से एक हो गया। आज भी फिल्म में उनके इस रोल के लिए उन्हें याद किया जाता है।

Anupam Kher offered the role of Mogambo in Mr India | तो अमरीश पुरी नहीं बल्कि ये एक्टर होते 'मिस्टर इंडिया' के 'मोगैम्बो'

तो अमरीश पुरी नहीं बल्कि ये एक्टर होते 'मिस्टर इंडिया' के 'मोगैम्बो'

शेखर कपूर की साल 1987 में आई सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया आज भी लोगों के दिलों के बेहद करीब है। फिल्में अनिल कपूर की गायब होने वाली घड़ी हो या विलेन मोगैंम्बो का अंदाज। अमरीश पुरी के इस कैरेक्टर को सिनेमा के इतिहास का सबसे पॉपुलर विलेन भी कहा जा सकता है। मगर रिसेंटली अनुपम खेर ने इस बात का खुलासा किया है कि सबसे पहले उन्हें मोगैम्बों का किरदार ऑफर किया गया था। 

अमरीश पुरी की 87वीं बर्थ एनीवर्सरी पर लेजेंड को याद करते हुए अनुपम खेर ने इंटरव्यू देते हुए कहा, 'अमरीश पुरी मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। ये बहुत दुख की बात है कि जब आप किसी ऐसे दोस्त के बारे में बात कर रहे हो जो अब इस दुनिया में नहीं हो। वो एक रिमार्केबल एक्टर थे।'

अनुपम खेर ने आगे कहा, 'मिस्टर इंडिया में मोगैंम्बो का रोल सबसे पहले मुझे ऑफर हुआ था मगर एक या दो महीने के अंदर ही मेकर्स ने मेरी जगह अमरीश पुरी को चुन लिया था।' अनुपम खेर ने ये बात तब कही जब वो अपनी आने वाली फिल्म वन डे जस्टिस डिलिवर को प्रमोट कर रहे थे। 

अनुपम ने आगे कहा कि जब किसी एक्टर को फिल्म से निकाला जाता है तो उसे दुख होता है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मिस्टर इंडिया देखी तो उन्हें लगा कि अमरीश पुरी को लेना मेकर्स का ज्यादा अच्छा डिसीजन था। 

Web Title: Anupam Kher offered the role of Mogambo in Mr India

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे