Coronavirus से बचने के लिए अनुपम खेर ने बताया ये आसान तरीका, देखें वीडियो

By अमित कुमार | Updated: March 4, 2020 14:13 IST2020-03-04T14:05:54+5:302020-03-04T14:13:01+5:30

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो के जरिए इस वायरस से बचने के कुछ उपाय लोगों को सुझाए हैं। अनुपम खेर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर देखे जा रहे हैं।

Anupam Kher asks people to say namaste and avoid spreading coronavirus video viral | Coronavirus से बचने के लिए अनुपम खेर ने बताया ये आसान तरीका, देखें वीडियो

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsदुनिया भर में 90,000 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं और 3, 100 लोगों की मौत हो चुकी है।कोरोना वायरस के कुछ मरीज भारत में पाए गए हैं, इसके बाद से पूरे देश के लोगों में इस खतरनाक वायरस को लेकर चिंता का माहौल है।

दुनिया के कम से कम 70 देशों को अपनी चपेट में ले चुके खतरनाक कोरोना वायरस ने लोगों के दिलों  में दहशत फैला रखी है। कोरोना वायरस के कुछ मरीज भारत में पाए गए हैं, इसके बाद से पूरे देश के लोगों में इस खतरनाक वायरस को लेकर चिंता का माहौल है। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो के जरिए इस वायरस से बचने के कुछ उपाय लोगों को सुझाए हैं। अनुपम खेर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहे हैं। 

वीडियो में अनुपम खेर ने कहा, 'इन दिनों अगर आप किसी से मिले तो हाथ मिलाने की जगह एक-दूसरे को नमस्ते कीजिए। वायरस के इंफेक्शन से बचने के लिए यह सबसे आसान तरीका है। इससे वायरस के फैलने का खतरा कम हो सकता है। हाथ जोड़कर मिलने में कोई बुराई भी नहीं है क्योंकि ये हमारी प्राचीन सभ्यता है। हम लोग अपनी इस सभ्यता को पालन कर खुद को बचा सकते हैं।'

दुनिया भर में 90,000 लोग इस वायरस से पीड़ित

बता दें कि दुनिया भर में 90,000 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं और 3, 100 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन और मोरक्को में एक-एक मामले सामने आने के बाद दुनिया भर में कम से कम 70 देश इससे प्रभावित हैं। चीन में मंगलवार को नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई और सिर्फ 125 नए मामले ही सामने आए। पूरी दुनिया में चीन अब तक इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है और यहां 80,000 लोग संक्रमित हैं। 

Of late I am being told by lots of people to keep washing hands to prevent any kind of infection. I do that in any case. But also want to suggest the age old Indian way of greeting people called #Namaste. It is hygienic, friendly & centres your energies. Try it. 🙏🙏 #caronaviruspic.twitter.com/ix7e6S8Abp

— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 3, 2020

Coronavirus से 95 फीसदी मौत अकेले चीन में

वहीं पूरी दुनिया में इस वायरस से जितने लोगों की मौत हुई है, उनमें से 95 फीसदी मौत अकेले चीन में हुई है। जबकि इटली में संक्रमित लोगों की संख्या 2,036 पहुंच गई है और अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में इससे पीड़ित लोगों की संख्या 100 तक पहुंच चुकी है और अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Anupam Kher asks people to say namaste and avoid spreading coronavirus video viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे