भजन सिंगर और बिग बॉस के एक्स प्रतियोगी अनूप जलोटा अपनी गायिकी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वह उस वक्त ज्यादा चर्चा में आए थे। जब अपनी शिष्या को बिग बॉस के घर में गर्लफ्रेंड कहा था। अब एक बार फिर से अनूप सुर्खियों में हैं। अनूप इस बार एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं।
अनूप जलोटा का ये अवतार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल अनूप ने अपने कुछ करीबियों के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया है। यहां वह सेंटा क्लॉज बनें नजर आए हैं।
इस लुक में भी वह गाना गाने से पीछे नहीं रहे हैं। हरमोनियम पर उन्होंने जिंगल बेल गाया है। अनूप जलोटा के इस अनोखे वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। अनूप का जिंगल बेल गाने का अंदाज वाकई काफी अलग है।
घर से बाहर आने के बार अनूप जसलीन के साथ रिश्ते से मुकर गए थे।उन्होंने कहा था, 'मेरा और जसलीन का सिर्फ गुरु-शिष्य का रिश्ता है । बिग बॉस के कहने पर उन्होंने ये सब किया था । अब जल्द अनूप और जसलीन एक फिल्म में नजर आने वाले हैं।