अनुभव सिन्हा ने कहा-अल्पसंख्यकों से मांगें माफी, भड़के प्रोड्यूसर बोले-देश के टुकड़े करने वालों का फंड....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 6, 2020 12:23 PM2020-06-06T12:23:31+5:302020-06-06T12:38:51+5:30

अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। डायरेक्टर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते रहते हैं

anubhav sinha and ashoke pandit twitter war | अनुभव सिन्हा ने कहा-अल्पसंख्यकों से मांगें माफी, भड़के प्रोड्यूसर बोले-देश के टुकड़े करने वालों का फंड....

अनुभव सिन्हा पर भड़के अशोक पंडित (फाइल फोटो)

Highlightsअनुभव सिन्हा ने देश के लोगों को एक चुनौती दी कि अमेरिकी पुलिसकर्मियों की तर्ज पर अल्पसंख्यकों के सामने घुटने पर झुककर मांफी मांगते हैं।अनुभव सिन्हा को जवाब देते हुए अशोक पंडित ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर डाले


अनुभव सिन्हा एक से एक नायाब फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अनुभव से भला कौन रूबरू नहीं है। अनुभव खास तरह की फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं।अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। डायरेक्टर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते रहते हैं। हाल ही में अनुभव ने ऐसा ट्वीट किया जिससे वह सुर्खियों में आ गए हैं।

उनके एक ट्वीट पर काफी बवाल मचा हुआ है। अनुभव सिन्हा ने देश के लोगों को एक चुनौती दी कि अमेरिकी पुलिसकर्मियों की तर्ज पर अल्पसंख्यकों के सामने घुटने पर झुककर मांफी मांगते हैं। इस ट्वीट के बाद फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उन्हें घेर लिया।

अनुभव सिन्हा ने ट्वीट में लिखा, 'मैं हिंदुस्तानियों को चैलेंज करता हूं, एक तारीख तय करो और देश के अल्पसंख्यकों के सामने एक घुटने पे झुक के दिखाओ। करते हो दो अक्टूबर को? माफी मांगते हैं इतने सालों की। ट्विटर-फेसबुक से आगे निकलो।'


अनुभव सिन्हा को जवाब देते हुए अशोक पंडित ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर डाले। अशोक पंडित ने लिखा, 'चलिए कश्मीर से शुरुआत करिए और वहां के मुसलमानों के घुटने टिकवा कर माफी मंगवाइए। चार लाख कश्मीरी हिन्दुओं को बेघर किया है उन लोगों ने। फिर गांधी परिवार के घुटने टिकवा देना सिखों के नरसंहार के लिए। लंबी लिस्ट है भेजता रहूंगा।'



दूसरे ट्वीट में अशोक पंडित ने लिखा, 'दोस्त हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम करते हैं जहां हजारों मुसलमान, सिख, ईसाई, हिंदू और अन्य कौम के लोग एक साथ प्यार से काम करते हैं। ठीक इसी तरह देश में भी सब मिलकर रहते हैं। देश के टुकड़े करने वालों को फंड करना बंद कर दीजिए।' इस पर अनुभव सिन्हा ने जवाब देते हुए लिखा कि 'जी अवश्य, मैं अखबार दोबारा पढ़ता हूं। मेरी त्रुटि होगी, मुझसे ही छूट गया होगा कुछ।'


अनुभव का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। डायरेक्टर के इस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। लोग तरह तरह के ट्वीट पर रिप्लाई दे कर अपनी बात रख रहे हैं।

हाल ही में उनकी फिल्म 'थप्पड़' रिलीज हुई है। इस फिल्म में तापसी पन्नू ने मुख्य किरदार निभाया है और दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई। बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है।

Read in English

Web Title: anubhav sinha and ashoke pandit twitter war

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे