नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को साझा करते हुए अंकिता ने लिखा कि इस बार चीजें काफी अलग हैं और परफॉर्म करना भी काफी मुश्किल है। मेरे से तुम तक, बहुत दुख हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर अंकिता लोखंडे काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने पोस्ट के माध्यम से अपना विचार प्रकट करते रहती हैं। उन्होंने इससे पहले भी सुशांत को लेकर ट्विटर व इंस्टाग्राम पर अपने विचार रखे हैं।
इसके अलावा, बता दें कि अंकिता लोखंडे, जी सिने अवॉर्ड्स में इस बार परफॉर्म करने वाली हैं, जिसके लिए वह डांस सीख रही हैं। सुशांत के साथ सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के मानव-अर्चना के किरदार को याद करते हुए अंकिता यह डांस कर रही हैं।
अंकिता के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि "काश आपदोनों साथ होते।" इसी तरह से कई सोशल मीडियो यूजर ने अपने विचार प्रकट किए हैं।