सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कब पूछताछ करेगी इसी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इससे पहले रविवार सुबह डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की। असल में इस केस में हर रोज नए नए ऐंगल से खुलासे होते जा रहे हैं। डिप्रेशन, नेपोटिज्म को पीछे छोड़ते हुए अब ये मामला ड्रग माफिया तक जा पहुंचा है। इस केस में लगातार रिया चक्रवर्ती की नाम सामने आ रहा है।
रिया चक्रवर्ती ने एक चैनल को इंटरव्यू दिया है और कहा है कि सुशांत को प्लेन में डर लगता है इसलिए वह एक दवा खाता था। ऐसे में रिया के इस झूठ से अंकिता लोखंडे ने एक झटके में पर्दा उठा दिया है। अंकिता ने इस बात को एक वीडियो के जरिए प्रूफ कर दिया है कि सुशांत को प्लेन में डर नहीं लगता था।
सुशांत को लेकर रिया के इस दावे पर कभी अभिनेता की गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाए हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने सुशांत के एक विमान को उड़ाने का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'ड्रीम ... क्या यह क्लस्ट्रोफोबिया है? तुम हमेशा उड़ना चाहते थे और तुमने ऐसा किया भी।'
रिया ने किया दावा
अब रिया चक्रवर्ती ने आजतक को अपना इंटरव्यू दिया है और अपना पक्ष रखा है। आजतक की खबर के अनुसार रिया ने यूरोप ट्रिप के उनसे बातचीत में बताया है कि सुशांत को फ्लाइट में डर लगता है इसलिए वह एक दवाई लेता था जब हम यूरोप गए तो उसने मुझे ये बात बताई।उन्हें बताया था कि दवाई का नाम मोडाफिनिल है, फ्लाइट से पहले उसने वो दवाई ली। मैंने इस दवाई के लिए उनको नहीं रोका था। एक्टर के पास वो दवा हमेशा रहती थी।
इसके बाद जब हम पेरिस पहुंचे तो तीन दिन तक सुशांत अपने कमरे के बाहर नहीं निकले थे। इसके बाद वह स्विट्जरलैंड पहुंचने पर काफी खुश थे, लेकिन जब हम इटली पहुंचे तो वहां का कमरे का नक्शा कुछ अलग साथा। मुझे डर लगा। लेकिन सुशांत ने कहा कि सब कुछ ठीक है।सी के बाद से ही सुशांत की हालत बदली और वो कमरे से नहीं निकलना चाहते थे