बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) एक महीने पहले दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, उनके निधन से फैंस के साथ कई सेलेब्स भी सदमे में हैं। मालूम हो, सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत से पूरा देश काफी दुखी है। इस बीच सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
घर के मंदिर की शेयर की तस्वीर
अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने घर के मंदिर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें भगवान के आगे दिया जल रहा है। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'आशा, प्रार्थना और शक्ति। तुम जहां भी हो मुस्कुराते रहो।' वहीं, अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट को देखकर फैंस एक बार फिर काफी भावुक हो गए हैं। दरअसल, सुशांत की मौत को भले ही एक महीने से ज्यादा का समय क्यों ना हो गया हो, लेकिन किसी के लिए इस खबर को स्वीकार कर पाना आसान नहीं है।
पहले भी पोस्ट कर चुकी हैं मंदिर की तस्वीर
वहीं, अंकिता ने ये पोस्ट सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज से महज दो दिन पहले किया है। ऐसे में माना जा है कि एक्ट्रेस ने उनकी फिल्म के लिए प्रार्थना की है। बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने घर के मंदिर की तस्वीर शेयर की हो। उन्होंने हाल ही में मंदिर की तस्वीर शेयर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'भगवान का बच्चा।' यही नहीं, उनके इस पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री जे तमाम सेलेब्स ने कमेंट करके अपना प्यार भी जताया था।