एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक प्रसिद्ध चेहरा हैं। अंकिता कई फेमस सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। टीवी की दुनिया के बाद कंगना रनौत के अपोजिट फिल्म मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी में झलकारी बाई के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं। अब अंकिता अपनी एक नई फोटो को लेकर सुर्खियों में हैं।
अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अंकिता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फोटो डाली है। इस फोटो के सामने आने के बाद एक्ट्रेस की सगाई के कयास लगाए जा रहे हैं।
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी जो फोटो फैन्स के साथ शेयर की है, उसमें ये एक अंगूठी दिखाते हुए नजर आ रही हैं। जो कि बेहद ही खूबसूरत है। अंकिता ने ये अंगूठी पहन रखी है और इस तस्वीर को देखकर हर कोई अंकिता से यही सवाल कर रहा है कि क्या उन्होंने सगाई कर ली है?।
अंकिता ने हाल ही में कहा था शादी की उनकी जल्दी नहीं है वह कुछ हासिल करना चाहती हैं उसके बाद शादी करेंगी। वहीं, अब फैंस को सगाई की खबरों के बीच अंकिता की शादी की इंतजार रहेगा।