'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म में कई गई एक्टिंग को लेकर छाई हुई हैं। अब अनन्या जल्द कार्तिक साथ पति पत्नी और वो में नजर आने वाली हैं। इससे पहले कार्तिक और अनन्या के बीच सारा अली खान आ गई हैं।
पति पत्नी और वो में अनन्याके साथ कार्तिक आर्यन के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी दिखाई देंगी। बीते कई दिनों से कार्तिक और अनन्या की दोस्ती सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन , सारा अली खान और खुद के बीच बन रहे लव ट्राएंगल पर बयान दिया है।
अनन्या लव ट्रएंगल पर बात करते हुए कहा है कि हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं केवल 20 साल की हूं। और इस एज में क्रश आना एक आम बात है। मैं बस अपनी भावनाएं खुलकर रखती हूं। हां मुझे कार्तिक बहुत क्यूट लगते हैं साथ ही मैं लकी हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।
इतना ही नहीं अनन्या ने कहा है कि मैं सोचती हूं कि मेरा क्रश समय के साथ ही बदल जाएगा। ये सिर्फ मजाक भी हो सकता है। इसी कारण से मैंने अपने सारे लव ट्राइएंगल केवल अपनी आने वाली फिल्म्स के लिए बचा रखें हैं।असल जिंदगी के लिए नहीं।
सारा अली खान भी कह चुकी हैं कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। कार्तिक और सारा इन दिनों लव आजकल 2 की शूटिंग कर रहे हैं।