ऋतिक की फिल्म 'सुपर-30' फिर मुश्किल में, आनंद कुमार पर लगे गंभीर आरोप

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 17, 2019 09:08 IST2019-06-17T09:08:38+5:302019-06-17T09:08:38+5:30

आईआईटी के स्टूडेंट्स अविनाश बारो, बिकास दास, मोनजीत डोले और धानीराम ताव फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने का मन बना रहे हैं

anand kumar iit students seeking stay on the release of hrithik roshan starrer super30 | ऋतिक की फिल्म 'सुपर-30' फिर मुश्किल में, आनंद कुमार पर लगे गंभीर आरोप

ऋतिक की फिल्म 'सुपर-30' फिर मुश्किल में, आनंद कुमार पर लगे गंभीर आरोप

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर-30 के लिए रिलीज का रास्ता मुश्किल होता नजर आ रहा है. खबर है कि आईआईटी के स्टूडेंट्स अविनाश बारो, बिकास दास, मोनजीत डोले और धानीराम ताव फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने का मन बना रहे हैं. दरअसल, इन स्टूडेंट्स ने 2018 में कोर्ट में एक पीआईएल दायर की थी. इस जनहित याचिका यानी कि पीआईएल में कहा गया है कि आनंद कुमार का आईआईटी में स्टूडेंट्स का एडमिशन करवाने का दावा झूठा है.

इसके साथ ही आनंद सर से उन 26 स्टूडेंट्स का नाम पूछा गया था, जिनका साल 2018 में आईआईटी में एडमिशन हुआ. आनंद कुमार ने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया. इससे नाराज स्टूडेंट्स ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की. इस मामले पर बात करते हुए स्टूडेंट्स के वकील अमित गोयल ने कहा-'फिल्म अप्रमाणिक लग रही है. हमें फिल्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना था, लेकिन आनंद के खिलाफ अभी केस चल रहा है. उन्होंने अभी तक आईआईटी में एडमिशन पाने वाले अपने स्टूडेंट्स का नाम भी नहीं बताया है.

ऐसे में फिल्म गलत मैसेज दे सकती है.' रिपोर्ट्स में बताया कि स्टूडेंट्स भी इस बात से हैरान हैं कि सारा मामला जानते हुए सेंसर बोर्ड फिल्म पास कैसे कर सकती है. स्टूडेंट्स अविनाश बारो, बिकास दास, मोनजीत डोले और धानीराम ताव एक नया केस दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं. उनका कहना है कि आनंद कुमार का केस अभी तक बंद नहीं हुआ है तो उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म कैसे रिलीज हो सकती है.

Web Title: anand kumar iit students seeking stay on the release of hrithik roshan starrer super30

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Super 30सुपर 30