VIDEO: अमिताभ बच्चन ने लोगों को दी बड़ी सीख, कहा- अगर ऐसा हुआ तो कोरोना जीत जाएगा पर हम ऐसा होने नहीं देंगे...

By अमित कुमार | Published: May 11, 2020 05:19 PM2020-05-11T17:19:08+5:302020-05-11T17:19:08+5:30

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिग बी लोगों से कोरोना से ठीक होकर लौटे लोगों पर संदेह नहीं करने की सलाह दे रहे हैं।

Amitabh bachhan said support them and their families Lets stay positive watch video | VIDEO: अमिताभ बच्चन ने लोगों को दी बड़ी सीख, कहा- अगर ऐसा हुआ तो कोरोना जीत जाएगा पर हम ऐसा होने नहीं देंगे...

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsवीडियो में अमिताभ बच्चन ने लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। वह बता रहे हैं कि भले ही कोरोना के कारण अब हमारी जिंदगी बदल गई हो, लेकिन हमें बेवजह किसी पर संदेह नहीं करना चाहिए।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर फैंस से कोरोना वायरस से बचने की अपील करते रहते हैं।  बिग बी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अमिताभ बच्चन ने लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। वह बता रहे हैं कि भले ही कोरोना के कारण अब हमारी जिंदगी बदल गई हो, लेकिन हमें बेवजह किसी पर संदेह नहीं करना चाहिए।

अमिताभ बच्चन वीडियो में कहा, 'कोरोना हम पर दो तरीके से हमले करता है। पहला शारीरिक और दूसरा मानसिक। मानसिक हमला हम में संदेह पैदा करता है। मन में कई एक शक पैदा करता है। यहां तक कि हम उस इंसान से भी डरने लगते हैं जो अस्पताल से ठीक हो कर घर आया है। वो इंसान जिसे डॉक्टर ने ताली बजाकर के घर भेजा है। 

उन्होंने आगे कहा, 'देखा होगा आपने टीवी पर कि अस्पतास से ठीक होकर वापस आने पर घर और समाज के लोग उन पर फूलों की बरसा करते हैं। शारीरिक लड़ाइ के लिए तो दुनिया भर के जानकार कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मानसिक लड़ाई हमें खुद ही जितना होगा क्योंकि अगर ये हम हार गए तो कोरोना जीत जाएगा और ये हम होने नहीं देंगे। अपनो को अपनाएंगे सही सलामत घर लाएंगे।'

Web Title: Amitabh bachhan said support them and their families Lets stay positive watch video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे