कोरोना का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन ने बयां किया कोविड-19 मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य का संघर्ष

By मनाली रस्तोगी | Published: July 26, 2020 05:36 PM2020-07-26T17:36:23+5:302020-07-26T17:36:23+5:30

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं। यही नहीं, इस दौरान लगातार अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक ब्लॉग लिखा है।

Amitabh Bachchan tells COVID-19 patients mental health struggle | कोरोना का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन ने बयां किया कोविड-19 मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य का संघर्ष

कोरोना का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन ने बयां किया कोविड-19 मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य का संघर्ष

Highlightsअमिताभ के अलावा अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या भी नानावटी अस्पताल में भर्ती हैंअकेलेपन में अपने आपका मनोरंजन करने के लिए बिग बी गाते हैं गाना

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं और नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। यही नहीं, अभिषेक, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव हैं और नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, बिग बी इस दौरान भी लगातार अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं। 

बिग बी ने लिखा ब्लॉग

अमिताभ ने शनिवार को अपने ब्लॉग में कहा कि इस बीमारी से पैदा हुई मानसिक स्थिति रोगी पर भारी पड़ती है क्योंकि उसे मानवीय संपर्क से दूर रखा जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 मरीज को अस्पताल के अलग वार्ड में रखा जाता है जिससे वह हफ्तों तक दूसरे लोगों को नहीं देख पाता। नर्स और डॉक्टर इलाज के लिए आते हैं और दवाएं देते हैं लेकिन वे हमेशा पीपीई किट्स पहने दिखाई देते हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहनने वाले का चेहरा नहीं दिखाई देता क्योंकि स्वास्थ्य देखभाल कर्मी अत्यधिक एहतियात बरतते हैं और इलाज करके चले जाते हैं। अभिनेता ने कहा, ‘‘चले जाते हैं क्योंकि लंबे वक्त तक रुकने से संक्रमित होने का डर रहता है। जिस डॉक्टर के मार्गदर्शन में आपका इलाज चल रहा होता है वह कभी आपके पास नहीं आता।’’ उन्होंने कहा कि संवाद वर्चुअल है जो मौजूदा हालात को देखते हुए सबसे अच्छा तरीका है लेकिन फिर भी ‘‘अव्यक्तिगत’’ है। अपने स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को अक्सर जानकारी देने वाले अभिनेता ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित होने का ठप्पा ऐसा है जिससे किसी मरीज को संस्थागत पृथक-वास अवधि खत्म होने के बाद भी जूझना पड़ सकता है।

ऐसे करते हैं अपना मनोरंजन

अमिताभ ने कहा, ‘‘क्या इसका मानसिक रूप से मनोवैज्ञानिक असर पड़ता है? मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि पड़ता है। पृथक वास अवधि खत्म होने के बाद मरीजों को गुस्सा आता है, उन्हें पेशेवर मनोवैज्ञानिकों से बातचीत करने की सलाह दी जाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें जनता के बीच जाने में डर या आशंका होती है कि उनसे अलग तरह से व्यवहार किया जाएगा। ऐसे व्यक्ति के तौर पर व्यवहार किया जाएगा जिसे यह बीमारी हुई। इससे वे और अधिक तनाव तथा अकेलेपन में चले जाएंगे।’’ अपनी खुद की स्थिति बताते हुए अमिताभ ने लिखा कि वह अकेलेपन में अपने आप का मनोरंजन करने के लिए गाना गाते हैं। 

दिग्गज अभिनेता ने कहा, ‘‘रात के अंधेरे और ठंडे कमरे में कंपकंपी के बीच मैं गाना गाता हूं...सोने की कोशिश में आंखें बंद करता हूं...आसपास कोई भी नहीं होता।’’ गौरतलब है कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने उन सभी खबरों को सिरे खारिज किया था, जिसमें ऐसा कहा जा रहा था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बिग बी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को बताया था, 'ये खबर गलत, गैरजिम्मेदार और फर्जी है।' मालूम हो, अमिताभ के अलावा अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या भी नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज अभी भी जारी है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Amitabh Bachchan tells COVID-19 patients mental health struggle

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे