रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खास तरीके से एक मैसेज शेयर किया. इसके तहत बिग बी के एक फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जो उनकी पुरानी फिल्म 'जादूगर' का है.
इस क्लिप में जनता कर्फ्यू के बारे में बड़े चुटीले अंदाज में दिखाया है. इसके अलावा अमिताभ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटा वीडियो क्लिप भी शेयर किया है. इस क्लिप में मुंबई का व्यस्ततम मरीन ड्राइव इलाका बिल्कुल खाली दिख रहा है.
सड़क भी सुनसान दिखाई दे रही है. अमिताभ ने लिखा, ''आज सुबह मरीन ड्राइव मुंबई... इसी को कहते हैं राष्ट्रीय अनुशासन...जय हिंद.'' बिग बी के हाथ में कई प्रोजेक्ट्स हैं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सब ठप पड़ा हुआ है. अमिताभ अपने घर पर सेल्फ आइसोलेशन में हैं.