अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वह कुछ ना कुछ फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ ने तीन पीढी की एक फोटो शेयर की है।
अमिताभ बच्चन ने एक खास फोटो शेयर की है, जिसमेंअमिताभ बच्चन के नाना, वह खुद और बेटे अभिषेक बच्चन की पगड़ियों में नजर आ रहे हैं।
फोटो को शेयर करने के साथ अमिताभ ने लिखा, 'अपने ग्रैंडफादर.. नाना दारजी सरदार खजान सिंह सूरी और मेरे बेटे के साथ।'
अमिताभ बच्चन इस समय अपनी आने वाली फिल्मों 'चेहरे' और 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक्टर का लुक सोशल मीडिया पर वाय़रल हुआ था। जिसमें वह एक बुड्ढे के रोल में नजर आए थे।
वैसे बता दें कि कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक भी हो गया था। हैकर्स ने अकाउंट से अमिताभ की तस्वीर हटाकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी।