कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर अमिताभ बच्चन ने फिर किया ट्वीट, लिखा- मुंबई को इतना शांत पहले कभी नहीं देखा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 19, 2020 11:35 IST2020-03-19T11:27:59+5:302020-03-19T11:35:25+5:30

अमिताभ बच्चन इन दिनों घर पर हैं । वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इस बारे में आगाह कर रहे हैं। अमिताभ वीडियो आदि शेयर करके लोगों को सतर्क करने को कह रहे हैं।

amitabh bachchan says never before have i seen the city mumbai | कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर अमिताभ बच्चन ने फिर किया ट्वीट, लिखा- मुंबई को इतना शांत पहले कभी नहीं देखा

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर अमिताभ बच्चन ने फिर किया ट्वीट, लिखा- मुंबई को इतना शांत पहले कभी नहीं देखा

Highlights कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण और विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। भारत में भी ये वायरस तेजी से फैलता जा रहा है

कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण और विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही भारत में भी ये वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। इस वायरस के चलते तीन लोगों की भारत में जान भी जा चुकी है। कोरोना वायरस के चलते आम लोगों के अलावा सभी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी दहशत में हैं। कई सितारे घर से लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है।

अमिताभ बच्चन इन दिनों घर पर हैं । वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इस बारे में आगाह कर रहे हैं। अमिताभ वीडियो आदि शेयर करके लोगों को सतर्क करने को कह रहे हैं। ऐसे में अमिताभ ने एक बार फिर से ट्वीट किया है।

हाल ही में एक बार फिर अमिताभ बच्चन का ट्वीट सामने आया है। इसमें भी उन्होंने कोरोना वायरस का जिक्र किया है। बिग बी ने लिखा, मुंबई शहर को इतना शांत पहले कभी नहीं देखा। अचानक ऐसा लग रहा है जैसे मुंबई में सिर्फ मैं अकेला रहता हूं। आप सब सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।

आइसोलेशन में अमिताभ

कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंता के बीच अमिताभ बच्चन ने टि्वटर पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके हाथ पर ‘होम क्वॉरेंटाइंड’ की मुहर लगी हुई है। अभिनेता ने मंगलवार देर रात अपने हाथ की तस्वीर ट्वीट की जिसमें ‘घर में अपने आप को पृथक रखने’ की मुहर लगी हुई है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘टी 3473- मुंबई में मतदाता स्याही के साथ हाथों पर मुहर लगानी शुरू...सुरक्षित रहे, चौकस रहे, अगर संक्रमित पाए जाते हैं तो पृथक रहे।’’ बच्चन कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रियता से जागरूकता फैला रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक कविता लिखी थी और कविता पढ़ते हुए टि्वटर पर एक वीडियो भी डाला था। उन्होंने अपने आवास पर प्रशंसकों के साथ रविवार को होने वाली साप्ताहिक मुलाकात भी रद्द कर दी।

Web Title: amitabh bachchan says never before have i seen the city mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे