सुशांत को याद करके भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कही ये दिल छू जाने वाली बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 29, 2020 04:22 PM2020-09-29T16:22:29+5:302020-09-29T16:22:29+5:30

अमिताभ बच्चन ने शो की पहली कंटेस्टेंट से सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से जुड़ा हुआ सवाल किया था।

amitabh-bachchan-remembers-sushant-singh-rajput | सुशांत को याद करके भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कही ये दिल छू जाने वाली बात

सुशांत को याद करके भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कही ये दिल छू जाने वाली बात

Highlightsबीच सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में सवाल पूछा गया हैअमिताभ बच्चन ने सुशांत को जिस तरह से याद किया

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन महीने हो गया है। सुशांत के निधन की जांच इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया सीबीआई इस केस की जांच कर रही है। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत का निधन कैसे हुई इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में सवाल पूछा गया है। जिसके  बाद अमिताभ बच्चन सुशांत को याद करके भावुक हो गए।

दरअसल अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को फिल्म दिल बेचारा का एक गाना सुनाया गया और पूछा कि इस गाने को सुनकर बताएं कि किस अभिनेत्री ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसका सही जवाब संजना सांघी था। 

इस जवाब के बाद  बिग बी ने सुशांत को याद करते हुए लम्बी सांस ली और उनके निधन को 'दर्दनाक' बताया। अमिताभ बच्चन ने सुशांत को जिस तरह से याद किया है, अब सोशल मीडिया पर लोग उनका शुक्रिया अदा कर रहे है और ये भी कह रहे हैं कि काश बिग बी ने सुशांत को लेकर पहले कुछ कहा होता।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड की चुप्पी पर कई सवाल खड़े किए थे। भारत की जनता के गुस्से के शिकार बिग बी भी थे। फैंस का कहना है कि अगर अमिताभ बच्चन इस घटना पर कुछ कहते तो उसका प्रभाव ज्यादा पड़ता।

अमिताभ बच्चन ने केबीसी 12 में पहला सवाल पूछा- 

2020 में घटने वाली इन घटनाओं को पहले से बाद के क्रम में लगाएं, 

A. नमस्ते ट्रंप  
B. जनता कर्फ्यू  
C. अम्फान चक्रवात
D. भारत में लॉकडाउन 

आपको बता दें कि केबीसी के इस सीजन में बदलाव किया गए हैं। इस बार के नए नियमों के हिसाब से इस फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्रतियोगिता में 10 की बजाय आठ लोग ही शामिल होंगे। ऑडियंस पोल वाली लाइफ लाइन प्रतियोगी के लिए चालू होगी नहीं है क्योंकि स्टूडियो में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं रहेगी। दरअसल, दर्शकों से सीधा जुड़ने के लिए ही निर्माताओं ने 'फोन ए फ्रेंड' को हटाकर 'वीडियो ए फ्रेंड' का विकल्प चुना है।

Web Title: amitabh-bachchan-remembers-sushant-singh-rajput

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे