भारतीय जनता पार्टी का दामन हाल ही में थामने वाले सिंगर दलेर मेंहदी और सपना चौधरी का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल कर रहा है। 'बावली तरेड़' गाने के बोल हैं
इस गाने में सपना चौधरी काफी शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं। जिसको फैंस जमकर पसंद भी कर रहे हैं। सपना और दलेर पहली बार किसी गाने में एक साथ नजर आ रहे हैं।
2 दिन में इस गाने को लगभग पांच लाख बार देखा जा चुका है। ये गाने दलेर के बीजेपी ज्वाइन करने से पहले का है।गाने में सपना के साथ दलेर मेहंदी की डांसिंग और सिंगिंग में जुगलबंदी दिखी है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। गाने की पहली लाइन सिर्फ पंजाबी भाषा में है और इसके बाद का पूरा गाना हरियाणवी भाषा में हैं।