सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फैंस के बीच हमेशा छाए रहते हैं। अमिताभ बच्चन उन बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ की सोशल मीडिया पर लंबी फैंन फॉलोइंग हैं। उनकी ये संख्या हर रोज तेजी से बढ़ रही है।हाल ही में अमिताभ ने ट्वीटर पर 40 मिलियन यानी 4 करोड़ फॉलोअर्स बना लिए हैं।
अमिताभ के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ने पर उनकी इस उपलब्धि पर फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। फैंस अमिताभ 40 फॉलोअर्स बनने पर अपने अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं।वर्तमान में अमिताभ के ट्वीटर अकाउंट को 40,002,202 लोग फॉलो करते हैं।
अमिताभ के फॉलोअर्स में आम आदमी में आम आदमी से लेकर बड़े बड़े सुपरस्टार्स और नेतागण भी शामिल हैं।अमिताभ अक्सर अपने ट्वीटर अकाउंट पर तस्वीरें या कविताएं साझा करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर भी अमिताभ के 14.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।