'एंजायटी' से जूझ चुकी हैं अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा, लेनी पड़ी थी थेरेपी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 2, 2020 20:36 IST2020-09-02T20:36:04+5:302020-09-02T20:36:04+5:30

नव्‍या नवेली खुद ने अपने 'एंजायटी' से जूझने और इसके इलाज के लिए थेरपी लेने की बात का खुलासा क‍िया है। उन्होंने इसे लेकर कुछ गंभीर बातों का जिक्र किया।

Amitabh Bachchan granddaughter Navya Naveli Nanda opens up about struggle with anxiety | 'एंजायटी' से जूझ चुकी हैं अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा, लेनी पड़ी थी थेरेपी

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsइंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो में नव्या नवेली ने मानसिक रोग एंग्जाइटी से अपने संघर्ष के बारे में बात की। नव्या के इस वीडियो पर उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा ने कमेंट करते हुए 'ब्रावो' लिखा है।

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने संगठन 'आरा हेल्थ' के साथ मानसिक स्वास्थ्य (मेंटल हेल्थ) के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में नव्या के साथ तीन और लड़कियां दिख रही हैं। इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो में नव्या नवेली ने मानसिक रोग एंग्जाइटी से अपने संघर्ष के बारे में बात की। 

उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कैसे इसके लिए मेडिकल हेल्प ली। नव्या ने संगठन के अन्य सह-संस्थापकों के साथ बातचीत के दौरान कहा, ''मैं पहले थेरेपी पर बात करने में थोड़ा असहज महसूस करती थीं क्योंकि ये मेरे लिए भी नया था। मैं इसके बारे में बात करने से पहले खुद इसे अनुभव करना चाहती थी। जाहिर है, मेरा परिवार मेरी इस थेरेपी के बारे में जानता है, लेकिन मेरे दोस्त इस बात से अवगत नहीं थे।''

अपने इलाज को लेकर नव्या ने कई बातों का किया जिक्र

नव्या नवेली ने एंग्जाइटी से निपटने के लिए किए गए इलाज के बारे में कहा, ''पहले मुझे लगा कि ठीक है। फिर लगा कि नहीं, किसी भी चीज को बदलना बेहद जरूरी है और इसके लिए मुझे सबसे पहले बात करने की जरूरत है। अब मैं सप्ताह में एक बार ही इस रुटीन में हूं और मुझे नहीं लगता कि अब स्थिति उतनी बेकार है। सब चीजें कंट्रोल में हैं। अब मुझे पता है कि क्या चीज है जो बार-बार परेशान कर रही थी।'' नव्या के इस वीडियो पर उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा ने कमेंट करते हुए 'ब्रावो' लिखा है।

Web Title: Amitabh Bachchan granddaughter Navya Naveli Nanda opens up about struggle with anxiety

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे