दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की दी सलाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2022 07:31 IST2022-08-24T07:12:59+5:302022-08-24T07:31:36+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन 2020 में कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उस समय उनका पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी।

Amitabh Bachchan corona positive again advised people to get tested by tweeting covid19 india update | दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की दी सलाह

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsअभिनेता अमिताभ बच्चन दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गए है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। ऐसे में अभिनेता ने उनके संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की सलाह दी है।

मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। 79 साल के बच्चन ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी और उनके संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध किया। 

ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की दी सलाह

कोरोना पॉजिटिव होने पर जानकारी देते हुए अभिनेता अमिताभ ने एक ट्वीट किया है। बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है, ''कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं... मेरे संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध करता हूं।'' 

इससे पहले भी अमिताभ बच्चन हो चुके कोरोना संक्रमित  

आपको बता दें कि बच्चन इससे पहले जुलाई 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। तब उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ ही बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोविड-19 की चपेट में आ गई थीं। 

भारत में क्या है कोरोना का ताजा हाल

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,586 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,43,57,546 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 96,506 पर पहुंच गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 48 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,416 हो गई। 

इन 48 मामलों में वे छह लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं। 

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी है

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 96,506 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,142 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.59 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.31 प्रतिशत है। 

देश में अभी तक कुल 4,37,33,624 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। 

अभी तक इतने लोगों का हो चुका है टीकाकरण 

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 210.31 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। 

Web Title: Amitabh Bachchan corona positive again advised people to get tested by tweeting covid19 india update

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे