मुंबईः अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का इन दिनों दुनियाभर के क्रिकेटरों पर खुमार छाया हुआ है। कई भारतीय क्रिकेटरों ने इस फिल्म के डायलॉग और गानों पर रील बना चुके हैं। वहीं इस बीच विदेशी क्रिकेट खिलाड़ियों पर इसका खूब असर देखा जा सकता है। हाल ही में बांग्लादेश के गेंदबाज ने मैच में विकेट लेने के बाद पुष्पा में अल्लू अर्जुन के स्टाइल की कॉपी करते नजर आया।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सिलहट सनराइजर्स के लिए खेल रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर नजमुल इस्लाम ने कोमिला विक्टोरियंस के खिलाफ शोहिदुल इस्लाम का विकेट लेने के बाद अल्लू अर्जुन के पुष्मा में सिग्नेचर स्टेप को कॉपी करने की कोशिशी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बल्लेबाज शोहिदुल इस्लाम ने नजमुल इस्लाम को मिड ऑफ के ऊपर से एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन बॉल को बाउंड्री के पास रवि बोपारा ने बेहतरीन डाइव लगाते हुए कैच कर लिया। इसके बाद नजमुल ने अल्लू अर्जुन की कॉपी करते हुए विकेट का जश्न मनाया। यही नहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविट वॉर्नर ने भी पुष्पा के गाने श्रीवल्ली पर सिग्नेचर स्टेप करते हुए रील पोस्ट किया था।
डेविड का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। डेविड के वीडियो पर खुद अल्लू ने भी कमेंट किया था। इससे पहले डेविड फिल्म के डायलॉग की भी रील बना चुके हैं, जिसको उनके फैन्स ने काफी पसंद किया था।
गौरतलब है कि सबसे पहले रवींद्र जडेजा ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के डायलॉग की कॉपी की थी। इसके बाद शिखर धवन ने भी इसपर रील बनाया। इसका वीडियो भी खूब देखा गया। जडेजा ने तो पुष्पा फिल्म के लुक में फोटो शूट भी कराया था। धवन के रील पर अल्लू ने कमेंट किया था। इसके बाद सूर्यकुमार और खलील अहमद ने भी पुष्पा फिल्म के गाने पर रील साझा की थी।