संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का फर्स्ट लुक आया सामना, अब तक के सबसे हटकर लुक में नजर आईं आलिया भट्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 15, 2020 09:34 IST2020-01-15T09:34:55+5:302020-01-15T09:34:55+5:30

आलिया भट्ट एक और नई फिल्म से फैंस से रूबरू होने को तैयार हैं। उनकी नई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पोस्टर रिलीज हो गया है

alia bhatt s first look from sanjay leela bhansali s film gangubai kathiawadi | संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का फर्स्ट लुक आया सामना, अब तक के सबसे हटकर लुक में नजर आईं आलिया भट्ट

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का फर्स्ट लुक आया सामना, अब तक के सबसे हटकर लुक में नजर आईं आलिया भट्ट

Highlights'गंगूबाई काठियावाड़ी' से फिल्म की एक्ट्रेस आलिया भट्ट का पहला लुक रिलीज हो गया है। इस फिल्म के पोस्टर का फैंस को काफी इंतजार था।

 संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड मूवी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से फिल्म की एक्ट्रेस आलिया भट्ट का पहला लुक रिलीज हो गया है। इस फिल्म के पोस्टर का फैंस को काफी इंतजार था। जो अब खत्म हो गया है। पोस्टर में आलिया का बिल्कुल अलग लुक देखने को मिल रहा है।

आलिया फिल्म में गंगूबाई के रोल में नजर आामे वाली हैं।  इस लुक में आलिया बिल्कुल नॉन ग्लैमरस दिख रही हैं। गंगू बाई के रोल के लिए आलिया ने काफी मेहनत की है।चाल ढाल से लेकर बोल चाल हर जगह आलिया ने काम किया है। जो लुक सामने आया है इसमें तो तस्वीरें हैं। 

एक फोटो ब्लैक एंड वाइट है। जिसमें आलिया की लाल बिंदी आकर्षण का केंद्र बन रही है। वहीं दूसरी फोटो में सलवार सूट पहने और चोटी गूंथे आलिया एकदम ही अलग लुक में नजर आ रहे हैं।
 
फिल्म 11 सितंबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है बता दें कि, 'इंशाअल्लाह' के कैंसल होने के बाद संजय लीला भंसाली ने आलिया को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए कास्ट किया था।

Read in English

Web Title: alia bhatt s first look from sanjay leela bhansali s film gangubai kathiawadi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे