संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का फर्स्ट लुक आया सामना, अब तक के सबसे हटकर लुक में नजर आईं आलिया भट्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 15, 2020 09:34 IST2020-01-15T09:34:55+5:302020-01-15T09:34:55+5:30
आलिया भट्ट एक और नई फिल्म से फैंस से रूबरू होने को तैयार हैं। उनकी नई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पोस्टर रिलीज हो गया है

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का फर्स्ट लुक आया सामना, अब तक के सबसे हटकर लुक में नजर आईं आलिया भट्ट
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड मूवी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से फिल्म की एक्ट्रेस आलिया भट्ट का पहला लुक रिलीज हो गया है। इस फिल्म के पोस्टर का फैंस को काफी इंतजार था। जो अब खत्म हो गया है। पोस्टर में आलिया का बिल्कुल अलग लुक देखने को मिल रहा है।
#AliaBhatt and Sanjay Leela Bhansali collaborate for the first time... First look posters of #GangubaiKathiawadi... Produced by Sanjay Leela Bhansali and Jayantilal Gada... 11 Sept 2020 release. pic.twitter.com/REYMZZbNQ9
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2020
आलिया फिल्म में गंगूबाई के रोल में नजर आामे वाली हैं। इस लुक में आलिया बिल्कुल नॉन ग्लैमरस दिख रही हैं। गंगू बाई के रोल के लिए आलिया ने काफी मेहनत की है।चाल ढाल से लेकर बोल चाल हर जगह आलिया ने काम किया है। जो लुक सामने आया है इसमें तो तस्वीरें हैं।
एक फोटो ब्लैक एंड वाइट है। जिसमें आलिया की लाल बिंदी आकर्षण का केंद्र बन रही है। वहीं दूसरी फोटो में सलवार सूट पहने और चोटी गूंथे आलिया एकदम ही अलग लुक में नजर आ रहे हैं।
फिल्म 11 सितंबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है बता दें कि, 'इंशाअल्लाह' के कैंसल होने के बाद संजय लीला भंसाली ने आलिया को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए कास्ट किया था।