अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की शूटिंग शुरू,ये एक्ट्रेस निभाएंगी उनकी मां का किरदार

By मेघना वर्मा | Updated: May 6, 2019 14:30 IST2019-05-06T14:30:30+5:302019-05-06T14:30:30+5:30

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और सलमान खान की ईंशा-अल्लाह दोनों एक साथ साल 2020 के ईद पर रिलीज हो सकती है। ईशा-अल्लाह फिल्म में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट को कास्ट किया गया है।

Akshay Kumars sooryavanshi shooting start this actress play his mother character | अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की शूटिंग शुरू,ये एक्ट्रेस निभाएंगी उनकी मां का किरदार

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की शूटिंग शुरू,ये एक्ट्रेस निभाएंगी उनकी मां का किरदार

रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने रिसेंटली एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके साथ रोहित शेट्टी, करण जौहर, रणवीर सिंह अजय देवगन भी दिखाई दे रहे हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फिल्म की झलक रणवीर सिंह की सिंबा फिल्म में ही देखने को मिली थी। 

रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा फिल्मों की सीरीज में सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और सिंबा के बाद अब सूर्यवंशी फिल्म। इस फिल्म की पहली झलक हमें सिंबा फिल्म के अंत में ही मिल गई थी जिसमें फिल्म क्रेडिट के बाद अक्षय कुमार स्क्रीन पर पुलिस के रोल में दिखाई देते हैं। 

नीना गुप्ता बनेंगी अक्षय कुमार की मां

अक्षय कु्मार की इस फिल्म में उनकी मां का किरदार नीना गुप्ता को ऑफर किया गया है। रिसेंटली नीना गुप्ता ने आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो में दिखाई दी थी। जिसमें उनके रोल को बहुत पसंद किया गया था। अब इस फिल्म में अक्षय के साथ उनकी केमेस्ट्री देखते ही बनेगी। 

नौ साल बाद दिखेंगे अक्षय और कैटरीना

सूर्यवंशी फिल्म में एक्ट्रेस को लेकर पहले से चर्चाएं हो रही थीं। खबर थी कि इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर जैकलीन को कास्ट किया जाएगा। मगर सोमवार सुबह अक्षय कुमार और करण जौहर के साथ रोहित शेट्टी के पोस्ट ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि फिल्म में अक्षय के अपोजिट कैटरिना दिखाई देंगी। 

खबर है कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और सलमान खान की ईंशा-अल्लाह दोनों एक साथ साल 2020 के ईद पर रिलीज हो सकती है। ईशा-अल्लाह फिल्म में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट को कास्ट किया गया है। जिसपर भी काफी बज्ज फैला हुआ था। वहीं अक्षय और कैटरीना ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इसमें नमस्ते लंदन से लेकर वेलकम मूवी के नाम शामिल हैं। अब देखना होगा कि फिल्म में उनकी केमेस्ट्री लोगों पर वापिस जादू चला पाती है या नहीं।  

Web Title: Akshay Kumars sooryavanshi shooting start this actress play his mother character

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे