अक्षय कुमार और राधिका आप्टे की आने वाली फिल्म पैडमैन का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। फिल्म की कॉन्सेप्ट की तरह गाने के बोल भी काफी दमदार हैं। गाने के बोल हैं- आज से तेरी। गाने में आपको अक्षय और राधिका का देसी रोमांस देखने को मिलेगा।
अरिजीत सिंह इस गाने के गायक हैं। अमित त्रिवेदी ने गाने को कंपोज किया है और गाने के बोल लिखे हैं कौसर मुनीर ने। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक दोनों काफी शानदार है।
गाने का वीडियो भी काफी क्रिएटिव है। गाने की शुरुआत शादी के कार्ड से होती है। जिसके बाद शादी की पूरा फंक्शन दिखाते हुए बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है।