वैलेंटाइन डे के मौके पर पूरा बॉलीवुड भी खासा उत्साहित दिख रहा हैं। दीपिका-रणवीर, सोनम-आनंद और प्रियंका-निक के अलावा राजकुमार राव और विक्की कौशल भी अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूक रहे हैं। वहीं प्यार का इजहार करने में खिलाड़ी अक्षय कुमार भी पीछे नहीं रहे हैं। तभी तो उन्होंने वाइफ ट्विंकल खन्ना का वीडियो शेयर कर एक अलग ही अंदाज में उन्हें वैलेंटाइन डे की बधाई दे डाली है।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्विंकल खन्ना का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ट्विंकल अपनी ही धुन में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का गाना अपना टाइम आएगा पर डांस करती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो में अक्षय भी दिखाई दे रहे हैं। अक्षय ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,''जब वो मुझे किसी भी नए शब्द को नहीं सिखा रही और उसे मेरी वॉक्केबल्री में ऐड नहीं कर रही...मेरी 24x7 इंटरटेनमेंट। हैप्पी वैलेंटाइन डे''
वहीं ट्विंकल ने भी अपने ट्विटर पर अक्षय की एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा कि अक्षय ने उन्हें 'महापकाऊ' बताया है। ट्विंकल ने खिलाड़ी कुमार अक्षय से एक इंग्लिश वर्ड का मतलब पूछा था। इस शब्द का मतलब एक्टर नहीं बता पाए। जब ट्विंकल ने उन्हें इस शब्द का मतलब समझाने की कोशिश की तो अक्षय उन्हें महापकाऊ कह दिया।
ट्विंकल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट के साथ अक्षय की फोटो भी है। फोटो में अक्षय अपना मुंह बिगाड़े नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है किसी बात पर उनकी डांट पड़ी हो।