अजय देवगन जल्द ही 'टोटल धमाल' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं. वह लंबे समय से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इस फर्स्ट लुक पोस्टर में अजय काफी अलग लग रहे हैं.
यही नहीं अजय के साथ हॉलीवुड सेंसेशन के नाम से मशहूर एनिमल क्रि स्टल भी नजर आ रही है. क्रिस्टल अजय देवगन के कंधे पर बैठी हुई है. अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस लुक को शेयर किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म के जल्द रिलीज होने की जानकारी भी दी है. अजय ने यह भी बताया कि यह क्रिस्टल की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है.
बता दें कि क्रिस्टल एक मंकी है जो हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हैंगओवर 2', 'जॉर्ज ऑफ द जंगल' और 'नाइट एट द म्यूजियम' में नजर आ चुकी है. 'टोटल धमाल' आगामी 22 फरवरी को रिलीज होगी. फिलहाल इस फिल्म को सोलो रिलीज मिली है. फिल्म में अजय देवगन के साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा और पीतोबाश नजर आएंगे.