अजय देवगन बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं। अजय अपने करियर में हर तरह की फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। अजय अब तक एक से एक नायाब फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक्टर ने 1991 में फिल्म फूल और कांटे से की थी। अजय की आखिरी फिल्म 2019 में ही आई दे दे प्यार दे थी। अब तक अपने करियर में एक्टर एक से बढ़कर एक फिल्में कर चुके हैं। अजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर को लेकर सुर्खियों में हैं।
खास बात ये है कि ये अजय के करियर की 100वीं फिल्म होने वाली है। फिल्म में अजय का शानदार लुक फांस के सामने आ चुका है। ऐसे में तानाजी अजय और उनके फैंस के लिए खास होने वाली है। क्योंकि ये फिल्म अजय के करियर की 100वीं फिल्म होने वाली है।
ऐसे में अजय को 100वीं फिल्म के लिए बधाई दी जा रही हैं। अजय की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल देवगन और शाहरुख खान ने भी अजय देवगन को खास मैसेज दिया है। काजोल ने लिखा- 30 साल और 100 फिल्म्स. फूल और कांटे से लेकर जख्म, गोलमाल से लेकर शिवाय तक और अब तानाजी: द अनसंग वॉरियर. हैप्पी फिल्म बर्थडे अजय।
शाहरुख खान ने लिखा- मेरे दोस्त अजय देवगन की अगली और 100वीं फिल्म का इंतजार है। इस उपलब्धि के लिए बधाई अजय, एक ही समय में दो मोटरसाइकिलों से ऊपर...आप एक लंबा सफर तय करेंगे...चलते रहिए... तानाजी के लिए बधाई और शुभकामनाएं।
पहले ताना जी 22 नवबंर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा कर 10 जनवरी 2020 कर दी गई है।अब इस फिल्म की टक्कर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से होगी। छपाक की 10 जनवरी को ही रिलीज होने वाली है।