बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। भारतीय सिनेमा के एक्शन और स्टंट कोरियोग्राफर ने 80 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए काम किया था। पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए वीरू देवगन का अंतिम संस्कार आज शाम 6 बजे किया जाएगा। वह अभिनेता अजय देवगन के पिता थे।
ऐसे में वीरू के निधन पर बॉलीवुड पर शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई अपनी अपनी तरह से वीरू को याद कर रहा है और उनको श्रद्धांजलि दे रहा है। संजय दत्त से लेकर सनी देयोल तक वीरू को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं।
शाहरुख खान वीरू देवगन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, वह सफेद कपड़ों में इस दौरान नजर आए
पिता ने निधन के बाद अजय घर के बाहर नजर आए हैं, वह शांत मुद्रा में दिखे हैं। उन्होंने व्हाइट शर्ट और व्यू जींस पहनी हुई थी।
अजय के पिता को अंतिम विदाई देने साजिद खान पहुंचे हैं
बतौर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने खूब नाम कमाया। उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘लाल बादशाह’, ‘इश्क’, ‘दिलवाले’, ‘जिगर’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दिलजले’, ‘कैदी’, ‘क्रांति’, ‘हम पांच’, ‘दोस्ताना’ और ‘मि. नटवरलाल’ जैसे कई नाम शामिल हैं।