इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा भारत में 6 दिन के दौरे पर आए हैं। नेतन्याहू ने गुरुवार(18 जनवरी) को मुंबई के ताज पैलेस होटल में 'शलोम बॉलीवुड' के नाम से एक प्रोग्राम का आयोजन किया था। जिसमें बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार पहुंचे। यहां पूरा बच्चन परिवार पहुंचा था, इस फंक्शन में करीब 15 साल बाद ऐश्वर्या राय को विवेक ओबेराय को भी एक साथ फेम में कैद देखा गया।
दरअसल बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के पल को सभी ने कैमरे कैद किया। खुद बिग बी ने इस शानदार याद की एक सेल्फी क्लिक की, जिसमें अमिताभ और नेतन्याहू के अलावा, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और विवेक ओबरॉय भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो के सामने आते ही यह तेजी से वायरल होने लगी है। एक लंबे समय बाद ऐश्वर्या और विवेक को किसी फोटो को साथ क्लिक करवाते देखा है।
ब्रेकअप और शादी के बाद पहली बार दोनों को एक साथ देखा गया। इस प्रोग्राम में विवेक अपनी पत्नी प्रियंका के साथ इस प्रोग्राम में पहुंचे थे। हांलाकि इस फंक्शन के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी। हालांकि जो तस्वीर बिग बी ने ली उसको बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिसके बाद से ये वायरल हो रही है।